तटबंध टूटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

मड़िहान ब्रांच से संचालित बारीपुर माइनर की जर्जर होने के कारण गुरुवार को माइनर का तटबंध टूट गया। इससे किसानों की लहलहाती सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 10:17 PM (IST)
तटबंध टूटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न
तटबंध टूटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर) : मड़िहान ब्रांच से संचालित बारीपुर माइनर की जर्जर होने के कारण गुरुवार को माइनर का तटबंध टूट गया। इससे किसानों की लहलहाती सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गया। अभी कुछ ही दिन पूर्व किसानों ने खेतों की सिचाई की थी। किसानों ने सिचाई विभाग पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। कहा कि माइनर जर्जर होने के कारण पानी के दबाव से तटबंध टूट गया और किसानों की गाढ़ी कमाई की फसल जलमग्न होकर नष्ट हो गई। किसान केवला प्रसाद, रीता देवी, बच्चन पटेल, अमरेशचंद, हिछराजी देवी आदि ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की है।

chat bot
आपका साथी