समाचार सार.. आवास लाभार्थियों ने पारिश्रमिक भुगतान को लगाई गुहार

जागरण संवाददाता पटेहरा (मीरजापुर) विकास खंड क्षेत्र के रामपुर रिक्शा ग्राम पंचायत की अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 06:46 PM (IST)
समाचार सार.. आवास लाभार्थियों ने पारिश्रमिक भुगतान को लगाई गुहार
समाचार सार.. आवास लाभार्थियों ने पारिश्रमिक भुगतान को लगाई गुहार

जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर) : विकास खंड क्षेत्र के रामपुर रिक्शा ग्राम पंचायत की आधा दर्जन महिलाओं ने अपने आवास की मजदूरी के लिए बीडीओ पटेहरा अजय कुमार तिवारी से गुहार लगाई। महिलाओं के आरोप थे कि छह महीने पूर्व से आवास बन कर तैयार है। मजदूरी पारिश्रमिक व अंतिम किश्त दस हजार नहीं मिलने से आवास के प्लास्टर आदि अधूरे है। इसकी वजह से आवास रहने लायक नहीं है। प्रचंड ठंड में बच्चों को लेकर घास फूस की मड़हे में गुजर करना पड़ रहा है। इसके लिए बार-बार ब्लाक का चक्कर लगाना पड़ रहा है। बीडीओ द्वारा जांच के बाद भुगतान का आश्वासन दिया। इस मौके पर कलनी, कलावती, रम्पा, श्याम कुमारी, पार्वती आदि रहीं। सीमांकन के अभाव में बाऊंड्रीवाल बाधित

पटेहरा : क्षेत्र अंतर्गत पथरौर में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल की बाऊंड्रीवाल महीनों से बाधित है। अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा अतिक्रमण करके अस्पताल का वजूद भी समाप्त कर दिया है। ग्राम पंचायत अमोई पुरवा के प्रधान रामनरेश ने बाऊंड्रीवाल तीन तरफ से किसी तरह बनवा दिया किन्तु एक दिशा में अतिक्रमण ज्यादा होने से अस्पताल की एरिया प्रभावित हो रही थी। डा. कन्हैया अग्रवाल द्वारा काम रोक कर सीमांकन के लिए उपजिलाधिकारी मड़िहान से गुहार लगाई थी। महीनों बीत जाने के बाद भी सीमांकन नहीं हो सका। सीमांकन न होने से बाऊंड्रीवाल बाधित है वहीं अतिक्रमणकर्ताओं का हौसला भी बुलंद है।

chat bot
आपका साथी