भटौली व चुनार पुल से भारी वाहनों का होगा आवागमन

जागरण संवाददाता मीरजापुर सब कुछ ठीक रहा तो जनपद में बड़े वाहनों चालकों को बड़ी रा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 12:47 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:12 AM (IST)
भटौली व चुनार पुल से भारी वाहनों का होगा आवागमन
भटौली व चुनार पुल से भारी वाहनों का होगा आवागमन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : सब कुछ ठीक रहा तो जनपद में बड़े वाहनों चालकों को बड़ी राहत मिल सकती है। गंगा नदी पर बने भटौली एवं चुनार पुल पर रात्रि 10 बजे से प्रात: 4 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन की अनुमति मिल सकती है। इस बाबत जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने एआरटीओ व क्षेत्राधिकारी को संयुक्त रूप से परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। सभी स्कूली वाहनों के सभी वाहन चालकों का चरित्र सत्यापन तत्काल कराएं।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन विभाग की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें लोक निर्माण विभाग से कहा कि पुल पर आवागमन के लिये लोड क्षमता की जानकारी दें। डीआइओएस देवकी सिंह एवं बीएसए वीरेंद्र सिंह को निर्देश दिया कि सभी स्कूली वाहनों के सभी वाहन चालकों का चरित्र सत्यापन तत्काल कराए। सभी वाहन चालकों को जागरूक किया जाए कि मास्क व हेलमेट लगाए और पीछे बैठने वाली सवारी को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य होगा। अगले माह से इसका पालन न करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। जनपद चिहित ब्लैक स्पाट वाले स्थलों पर परीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई करने की हिदायत दी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, एआरटीओ रविकांत शुक्ला, ईओ नगर पालिका ओम प्रकाश, प्राचार्य जीआईसी महेंद्र सोनकर आदि रहे।

chat bot
आपका साथी