स्वस्थ शरीर में होता है स्वस्थ मन का वास

23वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को सरदार पटेल इण्टर कालेज कोलना के मैदान में किया गया। जिसमें मीरजापुर जनपद के 110 एथलेटिक्स व 50 सांस्कृतिक सोनभद्र जनपद से 100 एथलेटिक्स व 50 सांस्कृतिक तथा भदोही जनपद से 100 एथलेटिक्स 30 सांस्कृतिक प्रतियोगी भाग ले रहे हैं।।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 07:44 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 11:12 PM (IST)
स्वस्थ शरीर में होता  है स्वस्थ मन का वास
स्वस्थ शरीर में होता है स्वस्थ मन का वास

जागरण संवाददाता, अदलहाट (मीरजापुर) : 23वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को सरदार पटेल इण्टर कालेज कोलना के मैदान में किया गया। जिसमें मीरजापुर जनपद के 110 एथलेटिक्स व 50 सांस्कृतिक, सोनभद्र जनपद से 100 एथलेटिक्स व 50 सांस्कृतिक तथा भदोही जनपद से 100 एथलेटिक्स, 30 सांस्कृतिक प्रतियोगी भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल व विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन व पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्जवलन कर किया। जिला चैंपियन खिलाड़ी अनुपम दास ने मशाल दौड़ लगाई। इसके बाद विभिन्न स्कूलों की टीमों ने अपने स्कूलों के झंडे लेकर फ्लैग मार्च किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ऊर्जा मंत्री रमाशंकर सिंह ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें तथा जीवन में खेलों को अनिवार्य रूप से जगह दें। खेलों से ही स्वस्थ शरीर बनता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन बसता है। इंटर कालेज की छात्राओं ने संगीतमय स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने कई मनमोहक नृत्य प्रस्तुत की। । इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता राम पाल, प्रबंधक शैलेश सिंह,प्रधानाचार्य रमा शंकर सिंह, अध्यक्ष शिवमणी सिंह, रमाकांत सिंह, जीउत राम सिंह, प्रवीण सिंह, अनिल सिंह, धर्म राज सिंह, डा. नमीता सिंह, प्रेम शंकर सिंह,कृष्ण मोहन सिंह तथा अन्य लोग रहे। बालक व बालिकाओं ने दिखाई प्रतिभा

पहले दिन बालक सीनियर 800 मीटर दौड़ में बाबूलाल सोनभद्र जनता इंका परासी प्रथम, विकास पटेल मीरजापुर जयहिद इंका द्वितीय, बालिका सीनियर 800 मीटर दौड़ में सुमन तिवारी सोनभद्र राजा शारदा इंका प्रथम व रोशनी यादव भदोही भारतीय इंका पारसीपुर द्वितीय, बालक जूनियर 800 मीटर दौड़ में आशीष विन्द भदोही गुलाबधर इंका प्रथम व आलोक यादव मीरजापुर मिश्री लाल इंका मवैया, बालिका जूनियर वर्ग के 800 मीटर दौड़ में गूंजा मौर्या सोनभद्र बिसहार प्रथम व जगवंती यादव द्वितीय, बालक सब जूनियर में 600 मीटर दौड़ में विशाल मीरजापुर उमेदा देवी इंका चकनंदा प्रथम व रोहित यादव भदोही नेशनल इंका द्वितीय, व बालिका सब जूनियर में 600 मीटर दौड़ में काजल यादव भदोही प्रथम व ममता पाल मीरजापुर राजगढ़ द्वितीय रहे।

chat bot
आपका साथी