निर्जला रह सजना है सजना के लिए..

जागरण संवाददाता मीरजापुर हर साल मैं करूं तीज ओ सांवरिया साजन लगे तुझे मेरी भी उमरि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 07:51 PM (IST)
निर्जला रह सजना है सजना के लिए..
निर्जला रह सजना है सजना के लिए..

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : हर साल मैं करूं तीज ओ सांवरिया, साजन लगे तुझे मेरी भी उमरिया.. इन भावों के साथ भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर गुरुवार को सुहागिनों ने हरतालिका तीज का व्रत रखा। सोलह श्रृंगार कर व्रती महिलाओं ने भगवान शिव-पार्वती की पूजा की। निर्जला व्रत के साथ कठिन तपस्या कर अटल सुहाग एवं सुखमय दांपत्य जीवन की कामना की। कुंवारी कन्याओं ने भी मनवांछित वर की कामना के साथ तीज व्रत रखा।

व्रती महिलाओं ने घर में मंडप सजाकर सामूहिक रूप से शिव-पार्वती की आराधना की। वहीं गंगा घाटों पर भी शिव-गौरी की पूजा-अर्चना हुई। सुहागिनों ने अखंड सौभाग्य एवं कन्याओं ने सुयोग्य वर प्राप्ति की उपासना की। महिलाएं निराहार व्रत रहीं और सामूहिक रूप से हरतालिका तीज व्रत कथा का श्रवण किया। पूरे दिन व्रती महिलाएं भजन-कीर्तन में लीन रही। बेलपत्र, भांग, धतूर, गुझिया, खजूर, मौसमी फलों आदि से पूजन किया। मां पार्वती को वस्त्र और श्रृंगार प्रसाधन चढ़ाकर सुहाग की सलामती की कामना की। इसके बाद पंडित से हरितालिका तीज व्रत की कथा सुन आरती की। महिलाओं ने सामूहिक रूप से शिव-पार्वती के भजन भी गाए। शुक्रवार यानी आज व्रत का पारण करेंगी। व्रती मीरा मिश्रा, आराधना मिश्रा, प्रतिमा मिश्रा ने बताया कि हिदू धर्म में पति को परमेश्वर मानने की परंपरा सदियों पुरानी है और पति की सलामती के लिए युगों-युगों से पत्नियां प्राथनाएं करती आ रही हैं। हमारे धर्म ग्रंथों में देवियों के महात्म का भी वर्णन है। जिन्होंने अपने पतियों के लिए हजारों साल तप किया तो उन्हें पति रूप में पाया। मां पार्वती, माता सती, माता सीता सबने पति की सलामती के लिए कठोर तपस्या कर सतीत्व का वरदान पाया है। आज भी यह परंपरा चली आ रही है। सरप्राइज गिफ्ट मिला तो खिले चेहरे

गुरुवार को जहां पूरे दिन सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा तो वहीं दूसरी तरफ पति भी शाम को पत्नियों के लिए सरप्राइज गिफ्ट लेना नहीं भूले। गिफ्ट पाकर सुहागिनों के चेहरे खुशी से खिल गए। मेहंदी प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

तीज पर्व पर लालडिग्गी स्थित रायल गार्डेन में निश्शुल्क मेहंदी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इसमें 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सुजाता रत्ना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पहला, रागिनी गौड़ दूसरा, लक्ष्मी गौड़ तीसरा, रिया मोदनवाल चौथा व समृद्धि वर्मा ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। इनरव्हील क्लब मीरजापुर समन्वय की ओर से रजनी गुप्ता, रश्मि प्रकाश, टिनी टंडन, दलजीत वालिया, अंजू साध, सुरप्रीत कौर ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। हरितालिका तीज पर ग्रीन गुरु ने किया पौधारोपण

खेल क्रांति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन के संस्थापक, सचिव ग्रीन गुरु अनिल कुमार सिंह ने पौधारोपण के 2263वें दिन हरतालिका तीज के अवसर पर गुरुवार को जेपी पुरम् कालोनी पटेल नगर के गमले में वेरिगटेड चांदनी के पौध का रोपण अभिनव सिंह के साथ किया।

chat bot
आपका साथी