खनन व्यापारी से मांगी रंगदारी

देहात कोतवाली क्षेत्र के बैसुखिया गांव निवासी एवं ईट भट्ठा व लीज व्यापारी राजाराम दूबे पुत्र विजय शंकर दूबे से सेंट्रेल जेल में बंद चल रहे एक माफिया डॉन के नाम पर दो गुर्गो ने लाखों रुपये की रंगदारी मांगी है। रुपये नहीं देने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी भी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2020 06:48 PM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2020 06:48 PM (IST)
खनन व्यापारी से मांगी रंगदारी
खनन व्यापारी से मांगी रंगदारी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : देहात कोतवाली क्षेत्र के बैसुखिया गांव निवासी खनन व्यवसाई राजाराम दूबे से एक माफिया के नाम पर बदमाशों ने लाखों रुपये की रंगदारी मांगी है। रुपये न देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। व्यापारी ने पुलिस से इसकी शिकायत करते हुए बताया कि उसके पास एक ईंट-भट्ठा व बालू खनन की एक लीज है। कुछ दिनों पहले तीन मार्च को शहर कोतवाली व वाराणसी जनपद के दो लोगों का मेरे मोबाइल पर रात आठ बजे फोन आया। दोनों ने कहा कि सेंट्रल जेल में बंद माफिया के नाम पर उससे ईंट भट्ठा व बालू की लीज चलाने के बदले एक लाख रुपये महीने रंगदारी की मांग की। साथ ही रंगदारी न देने पर जान-माल की धमकी दी। लगभग 19 मिनट तक चली बातचीत के दौरान वे लोग बार-बार मुझ पर रंगदारी देने का दबाव बनाते रहे। इसके बाद एक दिन दो युवक बाइक से भी आकर मुझे धमका कर चले गए। पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर उन्होंने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी