सफाई को लेकर ग्राम प्रधान से भिड़े ग्रामीण

क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में गली क़ी सफाई करने को लेकर कुछ लोग ग्राम प्रधान से भिड़ गए। इस दौरान मामला थाने पहुंचा लेकिन देर शाम दोनों पक्ष में सुलह समझौता कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 09:08 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 09:08 PM (IST)
सफाई को लेकर ग्राम 
प्रधान से भिड़े ग्रामीण
सफाई को लेकर ग्राम प्रधान से भिड़े ग्रामीण

जागरण संवाददाता, अहरौरा (मीरजापुर) : क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में गली क़ी सफाई करने को लेकर कुछ लोग ग्राम प्रधान से भिड़ गए। इस दौरान मामला थाने पहुंचा लेकिन देर शाम दोनों पक्ष में सुलह समझौता कराया गया। नरायनपुर विकास खंड स्थित ग्राम मीरापुर में शनिवार को सफाई कर्मी गांव की गली की सफाई कर रहा था। वह जब कमलापति के दरवाजे के सामने पहुंचा तो उन्होंने अपने दरवाजे के सामने झाडू लगाने से सफाई कर्मी को रोक दिया। इस बात क़ी जानकारी जब ग्राम प्रधान घनश्याम दीक्षित को हुई तो वे मौके पर पहुंच गए और सफाई कर्मी को झाडू लगाने का निर्देश दिया। इस पर कमला ग्राम प्रधान से उलझ गए यह देख दोनों तरफ से कई लोग और आ गए और जमकर हाथा पाई हुई। फिर गांव के कुछ वरिष्ठ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला रफा दफा किया। इसके बाद ग्राम प्रधान ने थाने पहुंच कर घटना क़ी तहरीर दी जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां देर शाम तक दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया।

chat bot
आपका साथी