छात्रवृत्ति फार्म अग्रसारण की शासन ने बढ़ाई तिथि

कई जनपदों में इंटरनेट सेवा बाधित होने अथवा बाढ़ के कारण संस्था स्तर से छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र अग्रसारित नहीं हो पाए जिसके कारण जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति पर पेंडिग है। मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि शासन द्वारा फार्म को नियमानुसार वेरीफाई या रिजेक्ट करने के लिए तृतीय नवीन समय-सारिणी जारी किया गया है। बताया कि जिन छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति आवेदन पत्र शिक्षण संस्थान स्तर से किसी कारणवश अग्रसारित नहीं हो पाया है। शिक्षण संस्थान 3 से 5 फरवरी तक सत्यापित अथवा अग्रसारित कर सकेंगे। साथ ही तृतीय समय सारिणी के तहत शिक्षण संस्थान स्तर से अग्रसारित छात्रवृत्ति डाटा में जिन छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति डाटा कतिपय कारणवष सस्पेक्ट में होगा उसे संबंधित छात्र-छात्रा द्वारा 11 से 16 फरवरी तक आनलाइन संशोधित करते हुए सबमिट करते हुये संस्थान में 17 फरवरी तक जमा करें। जिससे शिक्षण संस्थान 12 फरवरी से 22 फरवरी तक आनलाइन अग्रसारित करें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 06:07 AM (IST)
छात्रवृत्ति फार्म अग्रसारण की शासन ने बढ़ाई तिथि
छात्रवृत्ति फार्म अग्रसारण की शासन ने बढ़ाई तिथि

- विभाग द्वारा जारी की गई तीसरी नई समय-सारिणी

- तीन से पांच फरवरी तक करा सकेंगे छात्रवृत्ति फार्म

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कई जनपदों में इंटरनेट सेवा बाधित होने अथवा बाढ़ के कारण संस्था स्तर से छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र अग्रसारित नहीं हो पाए, जिसके कारण जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति पर पेंडिग है। मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि शासन द्वारा फार्म को नियमानुसार वेरीफाई या रिजेक्ट करने के लिए तृतीय नवीन समय-सारिणी जारी किया गया है। बताया कि जिन छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति आवेदन पत्र शिक्षण संस्थान स्तर से किसी कारणवश अग्रसारित नहीं हो पाया है। शिक्षण संस्थान 3 से 5 फरवरी तक सत्यापित अथवा अग्रसारित कर सकेंगे। साथ ही तृतीय समय सारिणी के तहत शिक्षण संस्थान स्तर से अग्रसारित छात्रवृत्ति डाटा में जिन छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति डाटा कतिपय कारणवष सस्पेक्ट में होगा, उसे संबंधित छात्र-छात्रा द्वारा 11 से 16 फरवरी तक आनलाइन संशोधित करते हुए सबमिट करते हुये संस्थान में 17 फरवरी तक जमा करें। जिससे शिक्षण संस्थान 12 फरवरी से 22 फरवरी तक आनलाइन अग्रसारित करें।

सीडीओ ने बताया कि पूर्व निर्गत समय- सारिणी में जिन छात्र/छात्राओं का छात्रवृत्ति डाटा सस्पेक्ट श्रेणी में चिन्हित है एवं जनपद स्तर पर पेंडिग प्रदर्शित हो रहा है, को भी जनपद स्तर से नियमानुसार वेरीफाई/रिजेक्ट किए जाने के लिए 29 फरवरी तक करा ले। सस्पेक्ट श्रेणी में चिहित छात्र-छात्राएं आवेदन पत्र कागजात समेत समाज कल्याण कार्यालय में 20 फरवरी तक जमा करें। सस्पेक्ट श्रेणी में चिहित छात्र-छात्राओं की सूची शिक्षण संस्थान जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी अथवा शिक्षण संस्थान अपने छात्रवृत्ति लागिन से प्राप्त कर सकते है।

chat bot
आपका साथी