बारिश से धान की फसल को मिली संजीवनी, बदला मौसम

जनपद में बुधवार भोर व दिन में हुई अच्छी बारिश से धान की फसल को संजीवनी मिली है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के किसानों में भी इस बात का संतोष दिखा कि बारिश अच्छी हुई। हालांकि इससे सड़कों पर चलना कठिन हो गया है। जगह-जगह जलभराव से आवागमन में भी बाधा पहुंची है। शहरी क्षेत्र में नाले नालियां उफना गए हैं और सड़कों पर पानी बह रहा है। बारिश की वजह से मौसम सुहावना व ठंडा हुआ है लेकिन लोगों की मुसीबतें भी बढ़ी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 12:45 AM (IST)
बारिश से धान की फसल को मिली संजीवनी, बदला मौसम
बारिश से धान की फसल को मिली संजीवनी, बदला मौसम

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद में बुधवार भोर व दिन में हुई अच्छी बारिश से धान की फसल को संजीवनी मिली है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के किसानों में भी इस बात का संतोष दिखा कि बारिश अच्छी हुई। हालांकि इससे सड़कों पर चलना कठिन हो गया है। जगह-जगह जलभराव से आवागमन में भी बाधा पहुंची है। शहरी क्षेत्र में नाले नालियां उफना गए हैं और सड़कों पर पानी बह रहा है। बारिश की वजह से मौसम सुहावना व ठंडा हुआ है लेकिन लोगों की मुसीबतें भी बढ़ी हैं।

सप्ताह भर पहले बारिश का कहीं नामो निशान नहीं था और किसानों द्वारा जिले को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी थी लेकिन बीते चार दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने सारी कोर कसर पूरी कर दी है। झमाझम बारिश से जहां खेत-खलिहान डूब गए हैं वहीं गांव के तालाब भी भर गए हैं। पड़री थानाक्षेत्र के इमरती गांव में बारिश में कच्चा मकान ढह गया जिससे लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा। वहीं मझवां ब्लाक, हलिया, लालगंज, जिगना, मड़िहान, राजगढ़, पटेहरा ब्लाक में अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। हालांकि इन विकास खंड की सड़कों पर कीचड़ फैल जाने से आवागमन में दिक्कत हो रही है। वहीं कई स्थानों पर जलभराव की समस्या से आवागमन बाधित हो गया है।

गिरे पेड़, बिजली के फाल्ट हुए

तेज आंधी व बारिश की वजह से नगर के महुवरिया जीआइसी के पास पुराना पेड़ गिरने से आवागमन काफी देर तक बाधित रहा। रोडवेज बस परिसर में करीब एक फीट तक पानी भर जाने से यात्रियों को फजीहत हुई। वहीं नगर के दर्जन भर स्थानों पर जलभराव की वजह से लोग परेशान दिखे और नगर पालिका परिषद को कोसते रहे। तेज आंधी में शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली लाइन में फाल्ट हुआ जिसे सही करने में विद्युतकर्मी जुटे रहे।

chat bot
आपका साथी