गिट्टी फेंक गायब ठेकेदार, परेशान राहगीर

स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के क्लस्टर योजना में चयनित मार्गो की हालत खस्ताहाल है। जिसमें प्रमुख रूप से बनकी देवरी दुबार खास टौआ रजगढ़वा बारीपुर माइनर खनवर दुबार मार्ग आदि क्षेत्रों की सड़कों में हिरदहवा कोल बस्ती को जाने वाली सड़क बारीपुर माइनर की सड़क व खनवर दुबार जाने वाले मार्ग की हालत बहुत खस्ता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jul 2019 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jul 2019 07:46 PM (IST)
गिट्टी फेंक गायब ठेकेदार, परेशान राहगीर
गिट्टी फेंक गायब ठेकेदार, परेशान राहगीर

जासं, पटेहरा (मीरजापुर) : स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के क्लस्टर योजना में चयनित मार्गो की हालत खस्ताहाल है, जिसमें प्रमुख रूप से बनकी, देवरी दुबार खास, टौआ, रजगढ़वा, बारीपुर माइनर, खनवर दुबार मार्ग आदि क्षेत्रों की सड़कों में हिरदहवा कोल बस्ती को जाने वाली सड़क बारीपुर माइनर की सड़क व खनवर दुबार जाने वाले मार्ग की हालत बहुत खस्ता है। जहां ठेकेदार बीच में ही काम छोड़ गायब हो गया है। ऐसे में सड़कों को खोदकर गिट्टी फेंक दिया गया है। जिससे आवागमन में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे छोटे-छोटे मार्गों को बीच में अवरुद्ध किए जाने से बरसात के महीने में राहगीरों को इन सड़कों पर चलना जान जोखिम में डालने के बराबर है। क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या समाधान कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी