गांव से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च कर जताया विरोध

सिटी ब्लाक के मसारी गांव के ग्रामीणों ने गांव से पैदल मार्च निकाला और जिला मुख्यालय तक आए। ग्रामीणों का आरोप है कि दबंगों ने रास्ता रोककर जबरन कब्जा कर लिया है जिससे सैकड़ों लोगों का आवागमन ठप हो गया है। अधिकारियों से तमाम शिकायत के बाद भी निष्कर्ष नहीं निकला तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 11:54 PM (IST)
गांव से जिला मुख्यालय तक  पैदल मार्च कर जताया विरोध
गांव से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च कर जताया विरोध

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : सिटी ब्लाक के मसारी गांव के ग्रामीणों ने गांव से पैदल मार्च निकाला और जिला मुख्यालय तक आए। ग्रामीणों का आरोप है कि दबंगों ने रास्ता रोककर जबरन कब्जा कर लिया है जिससे सैकड़ों लोगों का आवागमन ठप हो गया है। अधिकारियों से तमाम शिकायत के बाद भी निष्कर्ष नहीं निकला तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को गांव के सैकड़ों लोग, महिलाएं पैदल ही जिला मुख्यालय पहुंचे व जिलाधिकारी को पत्रक देकर रास्ता सुलभ कराने की मांग की है। सिटी ब्लाक के गुरुसंडी निवासी जिला पंचायत सदस्य तुलसीदास बिद ने बताया कि ग्राम सभा मसारी का मार्ग दबंगों द्वारा रोक दिया गया है। इसलिए ग्रामीणों ने मसारी से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे रोहित शुक्ला लल्लू ने कहा कि गांव का रास्ता रोकने का अधिकारी किसी को नहीं है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की, तत्काल रास्ता सुगम कराया जाए। इस दौरान मनोज कुमार, नितेश तिवारी, चंदन कुमार, रंगलाल गौड़ सहित दर्जनों लोग रहे।

chat bot
आपका साथी