संगठन की मजबूती पर दिया गया बल

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक स्टेशन रोड स्थित गौरीशंकर मेमोरियल विद्यालय के प्रांगण में रविवार को हुई। जिसमें सदस्यता अभियान पर जोर डालते हुए नगर अध्यक्ष जीतेंद्र श्रीवास्तव ने घर घर जाकर संपर्क करने की बात कही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 09:39 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 09:39 PM (IST)
संगठन की मजबूती
पर दिया गया बल
संगठन की मजबूती पर दिया गया बल

चुनार (मीरजापुर) : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक स्टेशन रोड स्थित गौरीशंकर मेमोरियल विद्यालय के प्रांगण में रविवार को हुई। इसमें सदस्यता अभियान पर जोर डालते हुए नगर अध्यक्ष जीतेंद्र श्रीवास्तव ने घर घर जाकर संपर्क करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नगर इकाई को मजबूत करने के लिए कायस्थ समाज के युवाओं को संगठन में जोड़ना होगा और उनकी सहभागिता बढ़ानी होगी। बैठक को साहबलाल श्रीवास्तव, केके सिन्हा ने भी संबोधित किया। आशीष श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, रविशंकर श्रीवास्तव आदि थे। (जासं)

योग शिविर में कराया अभ्यास

जमालपुर (मीरजापुर) : क्षेत्र के डवक गांव के शिव मंदिर परिसर में पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर के चौथे दिन रविवार को योग प्रचारक सुरेश आर्य ने योगाभ्यास कराकर घरेलू उपचारों के बारे में साधकों को जानकारी दी। शिविर में कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, मंडूक आसन, पश्चिमोत्तासन, पवन मुक्तासन, हलासन आदि का अभ्यास कराया। एलोवेरा, गिलोए, नागदोन एवं निर्गुंडी औषधियों के लाभ के बारे में जानकारी देकर पहचान कराई। निखिल गिरी, हर्ष गिरी, राधेश्याम केशरी, झलमल ¨सह, पंकज यादव, नंदन यादव, शनि गिरी, सरोज देवी आदि थे। (जासं)

chat bot
आपका साथी