ड्रोन कैमरे से भू-स्वामित्व का फिल्मांकन शुरू

स्थानीय तहसील द्वारा आवासीय भूमि का मालिकाना हक दिलाने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:24 PM (IST)
ड्रोन कैमरे से भू-स्वामित्व 
का फिल्मांकन शुरू
ड्रोन कैमरे से भू-स्वामित्व का फिल्मांकन शुरू

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर): स्थानीय तहसील द्वारा आवासीय भूमि का मालिकाना हक दिलाने के लिए नई पहल शुरू कर दी गई। मंगलवार को भर्रोह गांव में ड्रोन कैमरे से भू-स्वामित्व का आकलन किया गया। इसी के आधार पर भू-स्वामियों को मालिकाना हक दिलाया जाएगा। इसके तहत प्रथम चरण में आधा दर्जन गांवों का चयन किया गया है। इस प्रकार सभी चयनित राजस्व गांवों का अभिलेख मानचित्र पर होने के साथ सभी के मालिकाना हक का खाका स्पष्ट हो जाएगा। तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि सभी चिन्हित राजस्व गांवों के आबादी का मानचित्र तहसील प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराया जाना है। इसमें शासन द्वारा सहायक अभिलेखीय अधिकारी एसडीएम को बनाया गया है। तहसील के 192 राजस्व गांव चिह्नित किए गए हैं। पायलट प्रोजेक्ट रूप में तहसील के छह गांवों का पहले चयन किया गया है। इसमें तहसील के भर्रोह, बरडीहा, बनकट, सौरेह, बनवारी आदि गांव शामिल हैं। इन गांवों में ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू कर दी गई है। ड्रोन कैमरा इन गांवों में जाकर सभी के भूमि व आवास को मानचित्र में क्लिक कर रहा है। सभी रिकार्ड सुरक्षित किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी