कहीं बोरा नदारद तो कहीं केंद्र में ताला बंद

सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पूरी तरह से प्रयास

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:35 PM (IST)
कहीं बोरा नदारद तो कहीं केंद्र में ताला बंद
कहीं बोरा नदारद तो कहीं केंद्र में ताला बंद

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है लेकिन धरातल पर मातहतों की लापरवाही के चलते किसान परेशान हो रहे हैं। किसान धान बेचने के लिए परेशान हैं लेकिन उनकी धान खरीद नहीं हो रही है। कही पर बोरे का अभाव तो कही केंद्र नहीं खुले हैं। इसके चलते किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रह है। इसी को लेकर राजगढ़ के किसान मंगलवार को धनसिरिया-मधुपुर मार्ग को जाम कर दिया।

राजगढ़ : विकास खंड के धनसिरिया में किसान सेवा सहकारी समिति पर किसानों का पांचवें दिन भी धरना प्रदर्शन करते हुए धनसिरिया-मधुपुर मार्ग जाम कर दिया। किसान कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष देव शरण सिंह ने कहा कि जब तक केंद्र पर पूरी तरह से खरीदारी नहीं होती, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। समिति के मंत्री दुर्गा प्रसाद सिंह ने कहा कि खरीद चालू हो जाए तो किसानों को लाभ मिलेगा और लगभग 10 गांव के किसान लाभान्वित होंगे। धनसिरिया केंद्र पर अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया और न ही केंद्र चालू हो पाया, केवल पेपर के माध्यम से लोगों को जानकारी हुई है। इस मौके पर किसान गंगा प्रसाद सिंह, शांतिदेव सिंह, सत्यनारायण सिंह, धूमावती देवी, मनोज मौर्य आदि रहे। इस संबंध में एसएमआई राजेश कुमार ने बताया कि आनलाइन होने से कांटा, पंखा और बोरा आने में धनसिरिया धान क्रय केंद्र पर तीन दिन का समय लग जाएगा। नहीं हो रही धान खरीद

हलिया : साधन सहकारी समिति भटवारी दिघिया पर बोरे के अभाव में खरीद प्रभावित हो गई है। समिति पर बोरा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र प्रभारी ने उच्च अधिकारियों के यहां गुहार लगाई, लेकिन बोरा उपलब्ध न होने से किसानों को धान बेचने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धान खरीद केंद्र पर रविवार को ही बोरा खत्म हो गया है। किसान धान बेचने के लिए केंद्र पर पहुंच रहे हैं, लेकिन बोरे के अभाव में खरीद नहीं हो पा रही है। किसानों ने समिति पर बोरा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी से मांग की है। इस संबंध में साधन सहकारी समिति भटवारी दिघिया केंद्र प्रभारी रमाकांत मौर्य ने बताया कि बोरा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को अवगत कराया गया है। 39 किसानों से 1342 क्विंटल की हुई खरीद

लालगंज : क्षेत्र के बल्हिया खुर्द गांव में पीसीयू के राजकीय धान क्रय केंद्र का जिला प्रबंधक राजेश कुमार ने सोमवार को निरीक्षण कर तौल में तेजी लाने का प्रभारी को निर्देश दिया। किसानों के साथ सम्मान जनक व्यवहार और बैठने के लिए तखत आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस केंद्र पर 39 किसानों से 1342 क्विटल धान खरीद की गई है। पीसीयू के जिला प्रबंधक राजेश कुमार ने क्रय केंद्र पर पहुंच कर केंद्र प्रभारी से खरीद की अपडेट जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी