कर्मचारियों को बैलेट बाक्स बंद करने व खोलने का मिला प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता मीरजापुर महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कालेज में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 08:41 PM (IST)
कर्मचारियों को बैलेट बाक्स बंद करने व खोलने का मिला प्रशिक्षण
कर्मचारियों को बैलेट बाक्स बंद करने व खोलने का मिला प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कालेज में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी अधिकारी कार्मिक व सीडीओ अविनाश सिंह के निर्देशन में कर्मचारियों को मतदान कराने के लिए कागजात तैयार करने, बैलेट बाक्स खोलना और बंद करना आदि की जानकारी बारीकी से दिया गया।

जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने मतदान कर्मियों मतदान प्रपत्र तैयार करने के बारे में जानकारी दी। मतदान कर्मी एक दिन पहले सुबह आठ बजे संबंधित ब्लाक पर पहुंचेंगे और अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। आरओ और एआरओ से अपनी-अपनी ड्यूटी लेंगे। ड्यूटी लेने के बाद मतदान संबंधी सभी प्रपत्र प्राप्त करके तैयार करेंगे। पीठासीन अधिकारी बैलेट पेपर को विधिवत चेक कर लें। सामान उपलब्ध हो जाने पर संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को जानकारी उपलब्ध कराएंगे। मतदान कर्मी सामग्री लेकर मिलान करने के बाद वाहन पर बैठकर मतदान केंद्र के लिए प्रस्थान करेंगे। मतदान केंद्र पर पहुंचकर सूचना देने के बाद निरीक्षण अवश्य करें और पुन: एक बार सभी सामान को अवश्य मिला लें। सामान मिलाने के बाद अगले दिन सुबह चार बजे उठकर नित्य प्रक्रिया करके छह बजे तक बैठ जाए। इसके बाद एजेंट बनाने की प्रक्रिया आरंभ करा दें। पीठासीन अधिकारी पौने सात बजे तक सभी एजेंट को मतदान पेटिका अवश्य दिखा दें। मतपेटी सील करके मतदान को आरंभ कराएं। मतदान सुबह आठ बजे से आरंभ होकर शाम पांच बजे तक अनवरत चलेगा। प्रत्येक दो घंटे पर मतदान प्रतिशत को नोट करें और अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट को जानकारी अवश्य दें। जीआइसी प्राचार्य महेंद्र नाथ ने लिफाफा तैयार करना, मत पत्र लेखा तैयार करना, पत्रमुद्रा तैयार करना, चैलेंज वोट, टेंडर वोट, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डायट प्राचार्य फतेह बहादुर सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी मनीष रघुवंशी, बीइओ शशांक शेखर शुक्ला ने प्रशिक्षण दिया।

chat bot
आपका साथी