शिक्षा ही बच्चों की सबसे बड़ी पूंजी : शाहबाज खान

शिक्षा ही बाों की सबसे बड़ी पूंजी शाहबाज खान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 10:55 PM (IST)
शिक्षा ही बच्चों की सबसे  बड़ी पूंजी : शाहबाज खान
शिक्षा ही बच्चों की सबसे बड़ी पूंजी : शाहबाज खान

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : ग्लेनहिल स्कूल चुनार का वाíषकोत्सव स्पंदन 2020 रविवार की रात रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया। नब्बे के दशक चुनारगढ़ पर केंद्रित चंद्रकांता सीरियल में वीरेंद्र विक्रम सिंह की मुख्य भूमिका निभाने वाले सुप्रसिद्ध बालीवुड एक्टर व मुख्य अतिथि शाहबाज खान पूरे कार्यक्रम का केंद्र बिदु रहे। उन्होंने कहा कि छात्रों की सबसे बड़ी पूंजी शिक्षा है। बच्चे हमारे महान देश का भविष्य हैं और उसे संवारने और बेहर नागरिक बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को संस्कारवान और मूल्यवान बनाने के लिए उपस्थित अभिभावकों का आह्वान किया। इस दौरान उनके द्वारा गाए गए चंद्रकांता धारावाहिक के टाइटल सांग और द ग्रेट मराठा सीरियल के डायलाग को सुन कर हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि के साथ बालीवुड अभिनेता अतुल कुमार, चेयरमैन मंसूर अहमद, विध्याचल मंदिर के महंत शिवराम मिश्रा, रेलवे के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. कुलदीप पांडेय व चेयरमैन आफताब अहमद बबलू द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके बाद छोटे छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी डांस, ..वो कृष्णा है गीत पर कृष्णलीला, पंजाबी सांग पर नृत्य समेत एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्लास्टिक को कहो ना कार्यक्रम से स्वच्छता के लिए जागरूक किया। वहीं गड़बड़ विद्यालय नामक नाटक से आज की शिक्षा व्यवस्था पर व्यंग्य करने का प्रयास बच्चों द्वारा किया गया। प्रिसिपल डीके मिश्रा ने सबका स्वागत किया। संचालन शांभवी, प्रभास, गौरव, रश्मि व अंशिका पांडेय ने किया। अबरार अहमद, शाहनवाज अहमद, सेंट्रल हज कमेटी के सदस्य डा. जावेद, स्कूल की डायरेक्टर स्वाति पांडेय, एडमिन रेणुका पांडेय आदि थे।

chat bot
आपका साथी