नाव लेकर धाराओं में न उतरें

जासं, मीरजापुर : पिछले 48 घंटे में आंधी तूफान आने का खतरा एक बार तो टल गया लेकिन मौसम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 06:34 PM (IST)
नाव लेकर धाराओं में न उतरें
नाव लेकर धाराओं में न उतरें

जासं, मीरजापुर : पिछले 48 घंटे में आंधी तूफान आने का खतरा एक बार तो टल गया लेकिन मौसम विज्ञानी इस तूफान के 12 मई तक आने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं। इसको देखते हुए जिले में अलर्ट घोषित करने के साथ ही गंगा व उसकी सहायक नदियों में नौका संचालन पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों को 12 मई तक सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी बीएस कुशवाहा ने आंधी तूफान को देखते हुए गंगा व उसकी सहायक नदियों में नौका संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिससे आंधी तूफान में कोई अप्रिय घटना न होने पाए। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। यदि नौका का संचालन हुआ तो नाविक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी राजित राम प्रजापति ने कहा कि जिले में पहले से ही अलर्ट है। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिया कि खतरा टला नहीं है। मौसम विज्ञानी इस आंधी तूफान को 12 मई तक आने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं। इसलिए लेखपालों को क्षेत्रों में तैनात कर दिया जाए। जिससे कोई आपदा आने पर तत्काल सूचना देकर राहत कार्य में लग जाए। इसमें किसी प्रकार की उदासीनता क्षम्य नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी