लॉकडाउन में लापरवाही न बरतें, करें ड्यूटी : डीएम

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल द्वारा जनपद के राजगढ़ क्षेत्र में स्थित मीरजापुर-सोनभद्र बॉर्डर पर मंगलवार लॉकडाउन के दौरान बॉर्डर सीलिग व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां तैनात अधिकारियों से सीलिग व्यवस्था की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 06:02 AM (IST)
लॉकडाउन में लापरवाही न बरतें, करें ड्यूटी : डीएम
लॉकडाउन में लापरवाही न बरतें, करें ड्यूटी : डीएम

जासं, राजगढ़ (मीरजापुर) : जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल द्वारा जनपद के राजगढ़ क्षेत्र में स्थित मीरजापुर-सोनभद्र बॉर्डर पर मंगलवार लॉकडाउन के दौरान बॉर्डर सीलिग व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां तैनात अधिकारियों से सीलिग व्यवस्था की समीक्षा की। कहा कि कोई भी व्यक्ति अवैध तरीके से जनपद की सीमा में घुस न पाए। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे की गंभीरता को देखते हुए देशव्यापी 21 दिन का लॉक डाउन पूरे भारत वर्ष में लागू किया गया है। जनपद मिर्जापुर में भी लॉकडाउन प्रभावी ढंग से लगा हुआ है। वहीं, विभिन्न प्रदेशों के लोग लॉकडाउन से हो रही समस्याओं के मद्देनजर अपने अपने घरों को वापस जाने का प्रयास कर रहे हैं।

रैन बसेरा में रुके लोगों का डीएम ने जाना हाल

मड़िहान : जिलाधिकारी सुशील पटेल के द्वारा तहसील के बगल स्थित विन्ध्य पालिटेक्निक कालेज में बनाए गए रैन बसेरा को देखने के लिए पहुंचे। जहां दो डॉ. कैलाशनाथ व डा. अश्विनी सहाय की टीम द्वारा डीएम की उपस्थिति में पचास लोगों स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। सभी का सामान्य स्वास्थ्य पाया गया। सभी लोग प्रगति मैदान दिल्ली से पैदल चलकर नगर उटारी झारखंड जा रहें हैं। जहां उन्हें रोककर भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने मीरजापुर सोनभद्र बार्डर का भी निरीक्षण किया और लॉकडाउन का भी जायजा लिया तथा पुलिस कर्मियों को चेताया गया कि ड्यूटी में लापरवाही न बरतें और कड़ाई से अनुपालन करायें। इस दौरान एडीएम यूपी सिंह, एसडीएम बीके दुबे, तहसीलदार करमेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी