भ्रमण कर डीएम-एसपी ने लोगों को किया जागरूक

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:03 PM (IST)
भ्रमण कर डीएम-एसपी ने 
लोगों को किया जागरूक
भ्रमण कर डीएम-एसपी ने लोगों को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने शनिवार को नगर में भ्रमण कर कोरोना के गाइड लाइन का पालन कराया। मास्क नहीं पहनने वाले 12 लोगों के विरुद्ध एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। चाहे दुकानदार हों या आम नागरिक सभी को मॉस्क पहनना अनिवार्य है। इसलिए सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करें।

डीएम और एसपी क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय सहित अन्य पुलिस बल के साथ वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए शहर के संकटमोचन, वासलीगंज, बाटा चौराहा, घंटाघर, कोतवाली शहर, त्रिमुहानी सहित संपूर्ण शहर क्षेत्र में भम्रण किया। इस दौरान आमजन को वैश्विक महामारी से रोकथाम के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही मास्क पहनने व सैनिटाइजर का प्रयोग करने, शासन, प्रशासन की ओर से कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी किए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की। संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया और मास्क चेकिग की। मास्क न लगाने और गाइड लाइन का पालन न करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला।

दुकानदार के मास्क न पहनने पर दारोगा ने पीटा

स्टेशन रोड स्थित एक दुकान पर दुकान मालिक व एक ग्राहक ने मॉस्क नहीं पहना था। ग्राहक सामान खरीद रहा था, तभी दारोगा वहां पहुंचे और उसको चेतावनी देने की बजाय उसकी पिटाई करने लगे। यह देख लोगों ने नाराजगी जताई।

chat bot
आपका साथी