श्रीपंचमुखी महादेव का शीतकालीन श्रृंगार, श्रद्धालु मंत्रमुग्ध

जागरण संवाददाता मीरजापुर श्रीरामलीला कमेटी की ओर से बरियाघाट स्थित श्रीपंचमुखी महादेव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Dec 2021 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 27 Dec 2021 07:54 PM (IST)
श्रीपंचमुखी महादेव का शीतकालीन श्रृंगार, श्रद्धालु मंत्रमुग्ध
श्रीपंचमुखी महादेव का शीतकालीन श्रृंगार, श्रद्धालु मंत्रमुग्ध

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : श्रीरामलीला कमेटी की ओर से बरियाघाट स्थित श्रीपंचमुखी महादेव का शीतकालीन श्रृंगार किया गया। मंदिर की सजावट, राजशाही दीपदान के साथ महाकाल की झांकी व मशाल के आकर्षण को देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। मंदिर के पुजारी विपिन कुमार ने श्रद्धा-भाव से पूजा-पाठ कर छप्पन भोग लगाया। 41 प्रकार से महाआरती कर सबको चकित कर दिया। महिलाओं ने भजन प्रस्तुत किया।

मधुर संगीत से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान श्याम सुंदर केशरी, अक्षयवर नाथ केशरवानी, रविद्र कुमार गुप्ता, सतीश चंद्र सर्राफ, विवेक बरनवाल, विनय सिंह, जयचंद गुप्ता आदि थे। हनुमानजी का अन्नकूट श्रृंगार

मीरजापुर : श्रीलोहंदी महावीर हनुमानजी का अन्नकूट श्रृंगार व भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे विद्युत झालर व फूल-मालाओं से सजाया गया था। मेवा व फल के साथ शुद्ध देशी घी से निर्मित अनेक प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया। लोटा व कटोरे में दीपक जलाया गया। हनुमानजी के दर्शन को भक्त सुबह से ही कतारबद्ध थे। इस दौरान शिवपूजन सिंह, रत्नाकर मिश्र, विनय सिंह, पंकज सिंह, विष्णु सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी