बरौंधा बस्ती में नाली व सीवर बनवाने की मांग

बरौंधा वार्ड संख्या 14 के लोगों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याएं बताई। स्थानीय लोगों ने कहा कि मलिन बस्ती होने की वजह से वहां न नाली बनाई गई और न ही सीवर लाइन की कोई व्यवस्था है। पूरी बस्ती गंदगी व गंदे पानी से जूझ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 09:11 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 06:11 AM (IST)
बरौंधा बस्ती में नाली व 
सीवर बनवाने की मांग
बरौंधा बस्ती में नाली व सीवर बनवाने की मांग

जासं, मीरजापुर : बरौंधा वार्ड संख्या 14 के लोगों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याएं बताई। स्थानीय लोगों ने कहा कि मलिन बस्ती होने की वजह से वहां न नाली बनाई गई और न ही सीवर लाइन की कोई व्यवस्था है। पूरी बस्ती गंदगी व गंदे पानी से जूझ रही है। पीने का साफ पानी तक मुहैया नहीं है। बस्ती के बगल से ही गंदा पानी बहाया जा रहा है जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। बच्चे संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय निवासी रेशमा, संगीता, सुनीता आदि ने बताया कि इस समस्या की शिकायत तहसील दिवस, मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर भी की गई लेकिन अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से इसे निस्तारित दिखा दिया जाता है। समस्या जस की तस बनी हुई है। स्थानीय सभासद वीरेंद्र तिवारी से भी लोगों ने कई बार सामूहिक रुप से कहा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान गीता, सोना, संजू, चमेला, ममता, चिता आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी