बिजली के 82 बकाएदारों का काटा कनेक्शन

विद्युत विभाग की टीम ने नगर के आधा दर्जन इलाके में चेकिग अभियान चलाकर विद्युत बकाएदारों एवं कटियामारों के खिलाफ कार्रवाई की। शनिवार को चलाए गए अभियान के दौरान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 08:10 PM (IST)
बिजली के 82 बकाएदारों का काटा कनेक्शन
बिजली के 82 बकाएदारों का काटा कनेक्शन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : विद्युत विभाग की टीम ने नगर के आधा दर्जन इलाके में चेकिग अभियान चलाकर विद्युत बकाएदारों एवं कटियामारों के खिलाफ कार्रवाई की। शनिवार को चलाए गए अभियान के दौरान 82 बकाएदारों द्वारा बिल जमा नहीं करने पर उनके संयोजन को काट दिया गया। 66 बड़े बकाएदारों को बिल जमा करने की नोटिस दी गई। चेतावनी दी गई कि एक सप्ताह के अंदर उन्होंने अपने बिल को जमा नहीं किया तो उनके कनेक्शन काट दिए गए जाएंगे।

अधिशासी अभियंता मनोज कुमार यादव नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने नगर के सिविल लाइन, रमईपटटी, वासलीगंज, समेत आधा दर्जन मोहल्ले में उपभोक्ताओं के कनेक्शन को चेक किया। पाया कि सौ उपभोक्ता कई महीनों से बिल जमा नहीं कर रहे हैं। उनसे तत्काल बिल जमा करने के लिए कहा गया। बिल जमा करने में आनाकानी करने पर 82 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया। 12 लोगों के कमरे के अंदर से मीटर निकालकर बाहर लगाया गया जिससे चेकिग के दौरान मीटर चेक करने में परेशानी नहीं हो। इनसेट

आठ घंटे बाधित रहेगी अस्पताल व कोर्ट फीडर की बिजली

नगर के भरुहना चौराहे का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इसके चलते एक व दो दिसंबर को सुबह दस से शाम पांच बजे तक मंडलीय व महिला चिकित्सालय तथा कोर्ट फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अधिशासी अभियंता मनोज यादव ने दी। इनसेट

अवकाश के बाद भी खुले रहेंगे आज कैश काउंटर

जासं, मीरजापुर : रविवार को अवकाश के बावजूद विद्युत विभाग के खंडीय कार्यालय फतहां, लालडिग्गी, आवास विकास, घंटाघर, जंगीरोड, तथा विध्याचल के शहरी एवं ग्रामीण कैश काउंटर खुले रहेंगे। ताकि विद्युत उपभोक्ता छुट्टी के दिन भी अपने बकाए बिल को काउंटर पर पहुंचकर जमा कर सके।

chat bot
आपका साथी