सीएम पोर्टल पर की शिकायत, कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) क्षेत्र के गलरा गांव निवासी लालचंद ने न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 04:05 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 04:05 PM (IST)
सीएम पोर्टल पर की शिकायत, कार्रवाई की मांग
सीएम पोर्टल पर की शिकायत, कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : क्षेत्र के गलरा गांव निवासी लालचंद ने न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज में कार्यरत एएनएम के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। आरोप लगाया कि एएनएम ने उसकी पत्नी की प्रसव में लापरवाही बरती और प्रसव कराने से भी इंकार कर दिया। प्रार्थना पत्र में प्रसूता के पति बताया कि पत्नी कुसुमकली को पांच नवंबर की रात प्रसव पीड़ा शुरू होने पर क्षेत्रीय आशा रन्नो देवी के साथ नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में लेकर आया था। यहां पत्नी को देखते ही एएनएम अपने कमरे में चली गई और बोली कि यहां प्रसव नहीं होगा। मीरजापुर रेफर करने की बात कहने लगी और प्रसव कराने से साफ मना कर दिया। जबकि पत्नी रेफर करने की स्थिति में नहीं थी। पीड़ित के पास रुपये न होने पर एएनएम ने पत्नी को भर्ती करने से इंकार कर दिया। इससे उसकी पत्नी प्रसवपीड़ा से तड़पती रही।

chat bot
आपका साथी