अंतरजनपदीय स्थानांतरण को समिति करेगी स्वास्थ्य जांच

जागरण संवाददाता मीरजापुर अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों के असा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:52 PM (IST)
अंतरजनपदीय स्थानांतरण को समिति करेगी स्वास्थ्य जांच
अंतरजनपदीय स्थानांतरण को समिति करेगी स्वास्थ्य जांच

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों के असाध्य व गंभीर रोगों की जांच समिति करेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित चिकित्सकों की समिति असाध्य व गंभीर रोगों का परीक्षण करेगी। चिकित्सकों की रिपोर्ट के बाद ही अंतरजनपदीय स्थानांतरण के आवेदन पर विचार होगा।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के अध्यापकों के शैक्षिक सत्र 2019-20 में अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन किया गया था। अंतरजनपदीय स्थानांतरण के दावों और आपत्तियों के प्रत्यावेदन निस्तारण करने के लिए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। अध्यापकों द्वारा अपने प्रत्यावेदन में असाध्य व गंभीर रोग के संबंध में प्रस्तुत चिकित्सा प्रमाण पत्र संबंधी साक्ष्यों का परीक्षण करने के लिए जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समिति का गठन कराया गया है। डिप्टी सीएमओ डा. पीके भारती और डा. सुबोध की समिति का गठन किया गया है। समिति के परीक्षणोपरांत ही अध्यापकों के प्रत्यावेदन पर विचार किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने कहा कि आवेदन करने वाले शिक्षक समिति के समक्ष उपस्थित होकर स्वास्थ्य जांच कराना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी