सीएमओ ने सघन इंद्रधनुश मिशन का किया शुभारंभ

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी सिंह ने नगर के भरूहना में चौहान बस्ती से सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह अभियान जनपद के सिटी छानबे तथा हलिया ब्लाक में चलाया जा रहा है। जहां पर छूटे बच्चों को सात जानलेवा बीमारियों से बचाने क लिए टीके लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 06:20 PM (IST)
सीएमओ ने सघन इंद्रधनुश मिशन का किया शुभारंभ
सीएमओ ने सघन इंद्रधनुश मिशन का किया शुभारंभ

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी सिंह ने नगर के भरूहना में चौहान बस्ती से सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह अभियान जनपद के सिटी, छानबे तथा हलिया ब्लाक में चलाया जा रहा है। जहां पर छूटे बच्चों को सात जानलेवा बीमारियों से बचाने क लिए टीके लगाए जा रहे हैं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिलेभर में जीरों से दो वर्ष के 1800 बच्चों को सात जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए टीके लगाए जाएंगे। वहीं 270 गर्भवती महिलाओें को भी टीका लगाया जाएगा। जिसमें गलाघोटू, चेचक, काली खासी समेत अन्य बीमारी शामिल है। इसके लिए 596 बूथ अतिरिक्त बनाए गए है। जिसमें जनपद की लगभग 90 एएनएम, आशा, कार्यकत्रियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिलकर शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास करेंगी। इनके प्रतिरक्षण हेतु ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के अलावा जनपदीय अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निगरारी के लिए लगाया गया है। बताया कि इस कार्यक्रम में जीरों से दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाना है। इस दौरान प्रदीप कुमार, गणेश पांडेय, आरके राय, माया शंकर मिश्रा परवेक्षक सुजीत कुमार श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान मनोज चौहान ने मौजूद रहकर छूटे बच्चों को टीका लगवाने का काम किया।

chat bot
आपका साथी