स्वास्थ्य टीम के पहुंचते ही क्लिनिक बंद कर झोलाछाप फरार

क्षेत्र के बंजारी कला गड़बड़ा पुल पर झोलाछाप द्वारा बिना डिग्री व रजिस्ट्रेशन के साथ क्लिनिक खोलकर इलाज करने की शिकायत ग्रामीणों ने की। जिस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अभिषेक जायसवाल बड़े बाबू मृत्युंजय मिश्र टीम के साथ गांव पहुंचे लेकिन स्वास्थय विभाग की टीम पहुंचने से पहले ही झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा क्लिनिक बंद कर फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:06 AM (IST)
स्वास्थ्य टीम के पहुंचते ही क्लिनिक बंद कर झोलाछाप फरार
स्वास्थ्य टीम के पहुंचते ही क्लिनिक बंद कर झोलाछाप फरार

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : क्षेत्र के बंजारी कला, गड़बड़ा पुल पर झोलाछाप द्वारा बिना डिग्री व रजिस्ट्रेशन के साथ क्लिनिक खोलकर इलाज करने की शिकायत ग्रामीणों ने की। जिस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक जायसवाल, बड़े बाबू मृत्युंजय मिश्र टीम के साथ गांव पहुंचे लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचने से पहले ही झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा क्लिनिक बंद कर फरार हो गए। जिस पर टीम ने आसपास के लोगो से झोलाछाप के क्लिनिक के बारे में पूछताछ किया। क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप क्लिनिक खोलकर ग्रामीणों का इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल की जाती है और जीवन के साथ खिलवाड़ किया जाता है। जिस पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर गांव में पहुंचकर झोलाछाप के बारे में पता लगाया गया लेकिन कोई भी नहीं मिला।

chat bot
आपका साथी