जीएसटी प्रशिक्षुओं को वितरित किया प्रमाणपत्र

जासं, मीरजापुर: लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल के सभागार में सोमवार को लायंस क्लब की ओर से आयोजित कार्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 11:19 PM (IST)
जीएसटी प्रशिक्षुओं को वितरित किया प्रमाणपत्र
जीएसटी प्रशिक्षुओं को वितरित किया प्रमाणपत्र

जासं, मीरजापुर: लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल के सभागार में सोमवार को लायंस क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में तीन माह के नि: शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के 37 जीएसटी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र दिया गया। दूसरे बैच के 55 प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण भी सोमवार को ही शुरू कर दिया गया।

मुख्य अतिथि क्लब की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने प्रमाणपत्र देते हुए कहा कि टैली विद जीएसटी प्रशिक्षण से इन युवकों को रोजगार मिल सकेगा। साथ ही व्यापारी बंधुओं को भी कुछ आसानी होगी। संस्था रोजगार परक प्रशिक्षणों के लिए लगातार प्रयासरत रहती है। इससे हर किसी रोजगार पाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य आगे भी जारी रहेंगे। अंत में लायंस स्कूल के प्रधानाचार्य डा. एनके पांडेय ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर राजेश अग्रवाल, मदनलाल अग्रवाल, मदनमोहन दास अग्रवाल, धीरप्रताप जायसवाल, निर्भय कुमार अग्रवाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी