दो मकानों में सेंध लगाकर चोरों ने नगदी समेत जेवर किया पार

जासं, मीरजापुर : हलिया क्षेत्र के कोटार गांव में बुधवार की रात चोरों ने दो कच्चे मकानों में सेंध लगा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:41 PM (IST)
दो मकानों में सेंध लगाकर चोरों ने नगदी समेत जेवर किया पार
दो मकानों में सेंध लगाकर चोरों ने नगदी समेत जेवर किया पार

जासं, मीरजापुर : हलिया क्षेत्र के कोटार गांव में बुधवार की रात चोरों ने दो कच्चे मकानों में सेंध लगाकर नगदी समेत हजारों रुपये के सोने व चांदी के जेवर रखे बाक्स पार कर दिया। सिवान में जेवर व नगदी निकाल कर चोरों ने बॉक्स को वही फेंक दिया था। दूसरे दिन चोरी की जानकारी होने पर दोनों परिवार में हड़कंप मच गया।

कोटार गांव निवासी शिव प्रसाद पाल रात में परिवार संग खाना खाने के बाद सभी सदस्य सोने के लिए चले गए। इसी बीच चोर कच्चे मकान के बगल में सेंध लगाकर घर के अंदर घुस गए और खंगाला शुरू कर दिया। इस दौरान दो बॉक्स में रखा छागल, करधन, मंगलसूत्र तथा कान का झुमका तथा छह हजार रुपये नगद उठा ले गए। चोर यही नहीं रुके, इसके बाद इसी गांव निवासी बीएन सिंह के कच्चे मकान में भी सेंध लगाकर अटैची बाक्स से भरे कपड़े को भी उठा ले गए। सुबह दोनों परिवार के लोग जगे तो काफी खोजबीन किए तो घर के उत्तर सिवान के पास प्राथमिक विद्यालय डोहर के करीब बाक्स का ताला तोड़कर सामान को उठा ले गए। सिवान में तोड़े गए बाक्स व अटैची के पास पर चोरों ने एक अपना लोअर को छोड़ दिया है, जिसे लेकर ग्रामीण गांव में चोरों की पहचान करने में जुट गए हैं।

chat bot
आपका साथी