चुनार रेलवे स्टेशन पर पुल की मरम्मत शुरू

चुनार जंक्शन पर रेलवे लाइनों को पार कर उत्तरी कालोनी से दक्षिणी कालोनी तथा बस स्टैंड को जाने के लिए जर्जर रेलवे पब्लिक पुल के अनुरक्षण का कार्य शुरू करा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 04:28 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 04:28 PM (IST)
चुनार रेलवे स्टेशन पर पुल की मरम्मत शुरू
चुनार रेलवे स्टेशन पर पुल की मरम्मत शुरू

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : चुनार जंक्शन पर रेलवे लाइनों को पार कर उत्तरी कालोनी से दक्षिणी कालोनी तथा बस स्टैंड को जाने के लिए जर्जर रेलवे पब्लिक पुल के अनुरक्षण का कार्य शुरू करा दिया गया है। इस संबंध में मंडल अभियंता सुजीत कुमार ने बताया दशकों पुराना यह पुल काफी जर्जर हो चुका था और लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से पिछले दिनों इसे बंद कर दिया गया था। रेलवे से मंजूरी मिलने के बाद इसकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है और तीन दिनों में इस पुल के स्लैब तोड़ दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन कांक्रीट के स्लैब के स्थान पर वजन कम रखने के अब स्टील की प्लेंटों को लगाने का निर्णय लिया गया है, ताकि काम जल्दी पूरा हो सके और पुल के स्ट्रक्चर पर वजन न पड़े। पुल आवागमन के लिए कब तक शुरू किए जाएगा इस बाबत उन्होंने बताया कि 10 से 15 दिनों के भीतर काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल इस पुल के दोनों छोर पर लोहे की तारों को लगाकर आवागमन बंद किया गया है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि इसका प्रयोग न करें क्योंकि इसके कई स्लैब तोड़े जा चुके हैं यदि रात में अनजाने में इसका प्रयोग किया गया तो खतरनाक हो सकता है।

chat bot
आपका साथी