बोलेरो की टक्कर से आटो चालक समेत दो लोग घायल

स्थानीय थाना क्षेत्र के रन्नोपट्टी गांव के सामने बुधवार को बोलेरो ने आटो रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे इस दुर्घटना में आटो चालक समेत दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर देख अंयंत्र रेफर कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2020 07:31 PM (IST)
बोलेरो की टक्कर से आटो 
चालक समेत दो लोग घायल
बोलेरो की टक्कर से आटो चालक समेत दो लोग घायल

जासं, जिगना (मीरजापुर) : स्थानीय थाना क्षेत्र के रन्नोपट्टी गांव के सामने बुधवार को बोलेरो ने आटो रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे इस दुर्घटना में आटो चालक समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई पहुंचाया। चिकित्सकों ने गंभीर देख अंयंत्र रेफर कर दिया। जिगना थाना क्षेत्र के रन्नोपट्टी गांव निवासी मुकेश कुमार पाल अपनी आटो में पाली गांव निवासी कमलेश कुमार को बैठा कर मांडा रोड की ओर जा रहे थे। रन्नोपट्टी गांव के सामने पहुंचे ही थे कि इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार में बोलेरो ने टक्कर मार दिया। चालक मुकेश कुमार पाल व कमलेश घायल हो गए और आटो क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने बोलेरो को रोक कर जिगना पुलिस तथा एंबुलेंस को सूचित किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को हिरासत में लेते हुए मुकेश कुमार पाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई भेजा। चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल इलाज हेतु भेज दिया जबकि घायल कमलेश को परिजन किसी निजी चिकित्सक के पास ले गए।

chat bot
आपका साथी