रक्तदान महादान, लोगों की बचती है जिदगी

यह भी सुखद संयोग है कि राम मंदिर के ऐतिहासिक निर्णय के बाद भव्य मंदिर की कवायद में जनपद की कारीगरी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। बीते 2

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 07:39 PM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 08:40 PM (IST)
रक्तदान महादान, लोगों की बचती है जिदगी
रक्तदान महादान, लोगों की बचती है जिदगी

जासं, मीरजापुर : मंडलीय चिकित्सालय परिसर में मीरजापुर राउंड टेबल 336 के तत्वावधान में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और 30 लोगों ने रक्तदान किया। चेयरमैन शुभम अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान महादान है। जो व्यक्ति रक्तदान करता है उसको ये नहीं पता होता है कि ब्लड से किसकी जान बचा रहा है। साथ ही जो व्यक्ति एक निश्चित अंतराल पर रक्तदान करता है। वह भी अपने आप को विभिन्न बीमारियों से बचाता है। रक्तदान करने से शरीर से कैलोरी व वसा बर्न होता है। शिविर में शशांक टंडन, कुशाग्र बंसल, वैभव भूटानी, सुमित अग्रवाल, तरनजीत सिंह, कृष्णा सिघानिया, क्षितिज बुधिया, सुदर्शन बुधिया, आदित्य खेतान, गुरप्रीत सरना, सिमरदीप वालिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी