भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की उपलब्धियों का किया बखान

पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जयंती क्षेत्र में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर नगर पालिका व ब्लाक कार्यालयों में पेंशन योजनाओं तथा राशन कार्ड संबंधित आफलाइन आवदेन पत्र जमा कराए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 09:03 PM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2018 09:03 PM (IST)
भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी 
की उपलब्धियों का किया बखान
भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की उपलब्धियों का किया बखान

जासं, चुनार (मीरजापुर) : पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती क्षेत्र में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर नगर पालिका व ब्लाक कार्यालयों में पेंशन योजनाओं तथा राशन कार्ड संबंधित आफलाइन आवदेन पत्र जमा कराए गए।

नगर पालिका चुनार में चेयरमैन मंसूर अहमद ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लगाए गए शिविर में आठ राशन कार्डों का वितरण किया गया और 6 नए आवेदन जमा कराए गए। वहीं वृद्धा तथा विधवा पेंशन का एक एक फार्म जमा कराया गया। चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय कुमार ने उन्हें दवाएं व चश्मों का वितरण किया। डा. जमील अनवर, डा. अनूप दास, कपिलदेव ¨सह, गोपीनाथ मिश्रा, अखिलेश यादव, इफ्तिखार अहमद, रामश्रृंगारी देवी, पुष्पा देवी आदि थे। विकास खंड नरायनपुर कार्यालय में भी सुशासन दिवस के अवसर पर कल्याकारी योजनाओं के आवेदन हेतु कैंप लगाए गए। खंड विकास अधिकारी डा. घनश्याम गुप्ता, लेखाकार श्यामू यादव थे। विजेताओं को किया पुरस्कृत

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में दो दिवसीय समारोह का समापन को हुआ। प्राचार्य डा. राजीव मोहन ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सोमवार को हुई विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम की घोषणा की गई। इस अवसर पर डा. माधवी शुक्ला, डा. कुसुमलता, डा. राम निहोर शर्मा, डा. सूबेदार यादव, डा. रजनीश, डा. राजेश, डा. मनोज प्रजापति आदि थे। संचालन डा. भास्कर द्विवेदी तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. शेफलिका राय ने किया।

सीखड़ : खंड विकास कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी विजय नाथ द्विवेदी ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र नारायण ¨सह,एडीओ पंचायत रामसागर, एडीओ कोआपरेटिव राजेश कुमार ¨सह, धनुषधारी मिश्रा, फुलगेन ¨सह आदि थे।

chat bot
आपका साथी