लाटरी में पार्वती व दीपक को एक मत से मिली जीत

जागरण संवाददाता मीरजापुर पंचायत उप चुनाव में विकास खंड सिटी के अर्जुनपुर में पार्वती को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:12 PM (IST)
लाटरी में पार्वती व दीपक 
को एक मत से मिली जीत
लाटरी में पार्वती व दीपक को एक मत से मिली जीत

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पंचायत उप चुनाव में विकास खंड सिटी के अर्जुनपुर में पार्वती को लाटरी से जीत मिली। वहीं विकास खंड पहाड़ी में प्रत्याशी दीपक कुमार सिंह को एक मत से विजयश्री मिली। मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

विकास खंड सिटी में प्रत्याशी पार्वती को 909 और श्वेता को भी 909 मत मिला। एसडीएम सदर गौरव श्रीवास्तव, आरओ निमेष पांडेय, बीडीओ श्वेतांक सिंह, तहसीलदार सदर सुनील कुमार की निगरानी में लाटरी निकाली गई। आरओ निमेष पांडेय ने बताया कि लाटरी के बाद पार्वती को विजयी घोषित किया गया। विजयी प्रत्याशी को आरओ ने प्रमाण पत्र वितरित किया। छानबे ब्लाक के आदमपुर गांव में प्रधान पद के चुनाव में अमर बहादुर यादव 313 मत से विजयी घोषित किए गए। मुख्यालय पर मंगलवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई, जिसमें अमर बहादुर यादव को 313 मत मिला। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हनुमान सेठ को 72 मतों से पराजित किया। आरओ मिथिलेश कुमार ने प्रमाण पत्र दिया दूबेपुर बसारी में एक मत से दीपक कुमार निर्वाचित

पड़री (मीरजापुर) : पहाड़ी विकास खंड के ग्राम पंचायत दूबेपुर बसारी में अनुसूचित जाति के प्रधान पद के लिये कुल 14 प्रत्यशियों ने ताल ठोंका था, जिसमें ब्लाक सभागार में मंगलवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुआ। मतगणना के दौरान दीपक कुमार ने 368 मत पाकर एक मत से निर्वाचित घोषित हुए। वहीं राजकुमार का 367 मत पाए और मात्र एक मत से चुनाव हार गए। राजकुमार द्वारा रिकाउंटिग की मांग की गई, जिसको लेकर दोनों प्रत्याशियों में कहासुनी हो गई, जिसमें एसडीएम सदर गौरव श्रीवास्तव ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। एक घंटे बाद मतों की गिनती निर्धारित करने के बाद आरओ प्रमोद कुमार सिंह ने एसडीएम गौरव श्रीवास्तव व खंड विकास अधिकारी उषा पाल के मौजूदगी में निर्णय सुनाया। दीपक कुमार एक मत से निर्वाचित घोषित हुए। वहीं बाहर प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा नारा लगाया जाने लगा। पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया। भुड़कुड़ा में सुनीता व विदापुर में सावित्री को गांव की कमान

चुनार : विकास खंड नरायनपुर की ग्राम पंचायत भुड़कुड़ा के ग्राम प्रधान पद के लिए मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय में हुई मतगणना में सुनीता पत्नी इंद्र कुमार 596 वोट पाकर ग्राम प्रधान चुनी गईं। जिन्हें रिटर्निंग अफसर राम आशीष ने प्रमाण-पत्र सौंपा। दूसरे स्थान पर रहीं हीरावती को 393 वोट मिले। अनुसूचित जाति महिला के लिए सुरक्षित भुड़कुड़ा ग्राम पंचायत में चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरओ व प्रभारी बीडीओ जवाहर लाल की देखरेख में तीन मत पेटिकाओं की मतगणना शुरू हुई और डेढ़ घंटे के भीतर चुनाव नतीजा आ गया। सुनीता ने शुरू से ही अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बना ली थी। मतगणना के दौरान 25 मत अवैध पाए गए। इस दौरान लेखाकार श्यामू यादव, सुधीर श्रीवास्तव, संजय वर्मा आदि व्यवस्था में लगे रहे। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान सुनीता ने गांव के विकास हेतु निर्माण कार्यों के साथ पेयजल व्यवस्था सु²ढ़ करने और पेंशन समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने की बात कही। विदापुर में सावित्री देवी आठ मतों से विजयी

सीखड़ : अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित ग्राम पंचायत विदापुर के ग्राम प्रधान हेतु मतगणना मंगलवार को ब्लाक सभागार में सुबह आठ बजे से तीन मेजों पर एक साथ शुरू कराई गई। निर्वाचन अधिकारी घनश्याम गुप्ता ने बताया कि सावित्री देवी ने 474 मत प्राप्त कर अपने निकटम प्रतिद्वंदी गुनेसरा देवी को 8 मतों से पराजित किया। गुनेसरा को 466 मत प्राप्त हुए। मैदान में कुल 12 प्रत्याशी थे। इस दौरान एडीओ आईएसबी के के सिंह, एडीओ पंचायत रामनरेश, धनुषधारी मिश्र आदि थे। एसआई अतुल सिंह पटेल के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।

chat bot
आपका साथी