'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना को विभागों में करें शामिल

जासं, मीरजापुर: कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना की जिला स्तरीय टास

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 11 May 2018 07:53 PM (IST)
'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना को विभागों में करें शामिल
'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना को विभागों में करें शामिल

जासं, मीरजापुर: कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की प्रथम बैठक हुई। बैठक में 16 एजेंडा ¨बदुओं पर प्रकाश डालकर टास्क फोर्स से संस्तुति प्राप्त की गई। बैठक में नोडल अधिकारियों से कहा गया कि वे योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का समय- समय पर आयोजन करते रहें।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम अनुराग पटेल ने कहा कि योजना में शामिल सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को शामिल करें। साथ ही तहसील दिवस में पुलिस समीक्षा बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रभाव में लाएं। जेंडर न्यायप्रिय समाज के लिए बाल ¨लग अनुपात में सुधार लाया जाए। उन्होंने कहा कि संस्थाओं विशेषकर महिला पंचायत प्रतिनिधियों की क्षमता का विकास करना सभी की जिम्मेदारी है। बाल अधिकार को महत्व व समन्वित बाल विकास परियोजना पर कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया। टास्क फोर्स की उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने ब्लाक स्तर पर टास्क फोर्स के गठन के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि इनमें संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। इसके पूर्व जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी