बेलन नदी सूखी, गहराया पेयजल संकट

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : न सूखने वाली बेलन नदी में धूल उड़ रही है। इससे लालगंज व हलिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Feb 2018 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 17 Feb 2018 08:53 PM (IST)
बेलन नदी सूखी, गहराया पेयजल संकट
बेलन नदी सूखी, गहराया पेयजल संकट

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : न सूखने वाली बेलन नदी में धूल उड़ रही है। इससे लालगंज व हलिया के दो दर्जन गांवों में पेयजल का संकट गहराने लगा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पेयजल संकट की जानकारी देकर पेयजल मुहैया कराने की मांग की है। बेलन नदी इसके पहले नहीं सूखती थी। इससे लालगंज हलिया के अलावा इलाहाबाद जिले के ग्रामीणों का पानी का काम चलता था। पशुओं व पक्षियों के लिए पानी आसानी से मिल जाता था। इस साल बरसात न होने से भूगर्भ जल स्तर तेजी से नीचे भाग रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को स्थिति से अवगत कराकर अपेक्षित कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने इस संबंध में एक्सईएन जलनिगम से बात की है। वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है।

chat bot
आपका साथी