बीडीओ सीखड़ लखनऊ तलब

आरटीआइ के तहत मांगी गई जानकारी समय से उपलब्ध न कराने पर सूचना आयुक्त ने विकास खंड के जनसूचना अधिकारी व प्रथम अपीलीय अधिकारी यानी खंड विकास अधिकारी को शुक्रवार को लखनऊ तलब किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 07:22 PM (IST)
बीडीओ सीखड़ 
लखनऊ तलब
बीडीओ सीखड़ लखनऊ तलब

जागरण संवाददाता, सीखड़ (मीरजापुर) : आरटीआइ के तहत मांगी गई जानकारी समय से उपलब्ध न कराने पर सूचना आयुक्त ने विकास खंड के जनसूचना अधिकारी व प्रथम अपीलीय अधिकारी यानी खंड विकास अधिकारी को शुक्रवार को लखनऊ तलब किया है। विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत पसियाही निवासी राजकुमार सिंह ने 16 अगस्त 2018 को आवेदन देकर जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत पिछले वर्षों में ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न मदों से कराए गए कार्यो का ब्यौरा मांगा था। संबंधित अधिकारियों द्वारा समय से जानकारी उपलब्ध न कराए जाने पर नियमानुसार सूचना आयुक्त से लिखित शिकायत की थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए उक्त अधिकारी को लखनऊ तलब किया गया।

chat bot
आपका साथी