वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनने के लिए भूमि का बीडीओ ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) विकास खंड के ग्राम पंचायत में नमामि गंगे योजना के तहत प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 06:43 PM (IST)
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनने के लिए भूमि का बीडीओ ने किया निरीक्षण
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनने के लिए भूमि का बीडीओ ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : विकास खंड के ग्राम पंचायत में नमामि गंगे योजना के तहत पाइप लाइन से हर घर में पेयजल आपूर्ति के लिए ग्राम पंचायत गुर्गी गांव के बरहुला में बनने वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के भूमि का मंगलवार को बीडीओ नंदलाल कुमार व एडीओ पंचायत पीयूष दूबे ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है।

बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से अदवा बांध के पानी को शुद्ध कर पाइपलाइन के माध्यम से प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर में नल के माध्यम से पानी की आपूर्ति कि जाएगा। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अहुगी कला में ही बनना था लेकिन भूमि न मिलने के कारण ग्राम पंचायत गुर्गी के बरहुला में चयनित किया गया है। नमामि गंगे योजना के तहत कार्य करा रही कंास्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पाइपलाइन के माध्यम से सर्वे कार्य कराया जा चुका है और कई गांव में टंकी निर्माण कार्य भी प्रारंभ करा दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि 21 नंवबर को वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से शिलान्यास किया जाएगा। इसको देखते हुए स्थलीय निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी