बलिया व वाराणसी विजेता बन अगले चक्र में

आदर्श नगर पंचायत के गांधी स्टेडियम में आयोजित आल इंडिया आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता स्वर्गीय शिवनाथ सिंह मेमोरियल दस दिवसीय के तीसरे दिन पहला मैच डीएसए मुगलसराय और बलिया क्रिकेट क्लब के मध्य निर्धारित 16-16 ओवरों का खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 09:43 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 09:43 PM (IST)
बलिया व वाराणसी विजेता बन अगले चक्र में
बलिया व वाराणसी विजेता बन अगले चक्र में

जागरण संवाददाता, कछवां (मीरजापुर): आदर्श नगर पंचायत के गांधी स्टेडियम में आयोजित आल इंडिया आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता स्वर्गीय शिवनाथ सिंह मेमोरियल दस दिवसीय के तीसरे दिन पहला मैच डीएसए मुगलसराय और बलिया क्रिकेट क्लब के मध्य निर्धारित 16-16 ओवरों का खेला गया। टास मुगलसराय ने जीता और पहले फील्डिग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बलिया के उद्घाटक बल्लेबाज मुरारी यादव ने विस्फोटक शुरूआत करते हुए। बलिया ने निर्धारित 16 ओवर में कुल 164 रन बनाकर 165 रन का विजय लक्ष्य मुगलसराय को दिया। जवाब में खेलने उतरी मुगलसराय की शुरुआत बेहद खराब रही। मुगलसराय की पूरी टीम 151 रन बनाकर आल आउट हो गई। बलिया ने इस मैच को 14 रन से विजय प्राप्त किया। दूसरा मैच झारखंड और वाराणसी के मध्य खेला गया जिसमें टास वाराणसी ने जीता और पहले फील्डिग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम ने 16 ओवर में 117 रन बनाया। जवाब में उतरी वाराणसी की टीम ने चार विकेट खोकर के विजय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस तरह से छह विकेट से जीत दर्ज कर अगले चक्र क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अंपायरिग जावेद आलम राजेश गुप्ता शशिकान्त उपाध्याय आनंद सिंह ने व स्कोरर प्रवीण कुमार उपाध्याय ने किया। इसके पहले अवर अभियंता उमेश कुमार चौरसिया व पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया। इस मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह, टीडी यादव, मनीष कुमार गुप्ता, पवन मिश्र, संतोष कुमार सिंह, राजन आदि रहे।

chat bot
आपका साथी