महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की मेरिट सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर बबिता ने बढ़ाया जनपद का मान

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा मंगलवार को गृह विज्ञान परास्नातक जारी मेरिट लिस्ट में क्षेत्र के आदर्श जनता महाविद्यालय कोलना की छात्रा बबिता पुत्री अंगद कुमार मौर्या ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय समेत चुनार व जनपद का नाम रोशन किया है।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 09:01 PM (IST)
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की मेरिट सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर बबिता ने बढ़ाया जनपद का मान
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की मेरिट सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर बबिता ने बढ़ाया मिर्जापुर का मान।

चुनार (मीरजापुर) : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा मंगलवार को गृह विज्ञान परास्नातक जारी मेरिट लिस्ट में क्षेत्र के आदर्श जनता महाविद्यालय कोलना की छात्रा बबिता पुत्री अंगद कुमार मौर्या ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय समेत चुनार व जनपद का नाम रोशन किया है।

बबिता 1488 अंक पाकर मेरिट सूची में पहले स्थान पर हैं। वहीं दूसरे स्थान पर भी महाविद्यालय की कृष्णावती पुत्री राधेश्याम हैं, जिन्हें 1475 अंक प्राप्त हुए हैं। इसके साथ विश्वविद्यालय की टाप टेन सूची में में छठवें स्थान पर कोलना कालेज की माधुरी देवी पुत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा हैं। जिन्हें 1455 अंक हासिल हुए हैं।

महाविद्यालय की छात्राओं की सफलता पर कालेज चेयरमैन व भाजपा काशी प्रांत के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बधाई देते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापकों की सराहना की है। वहीं डायरेक्टर रेणुबाला सिंह, उप प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह, प्राक्टर रविंद्र कुमार सिंह आदि ने भी छात्राओं को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी