बाबा साहब का मना सालाना मना उर्स

स्थानीय पुलिस बूथ चौराहा स्थित बाबा साहब का सालाना उर्स अकीदत के साथ मना। इस दौरान इन्तजामिया उर्स कमेटी के तत्वावधान में कव्वाली का आयेाजन किया गया। जिसमें कव्वालों ने एक से बढ़कर एक कलाम प्रस्तुत कर लोगों को पूरी रात झूमने पर विवश कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 07:46 PM (IST)
बाबा साहब का मना सालाना मना उर्स
बाबा साहब का मना सालाना मना उर्स

जासं, कछवां (मीरजापुर) : स्थानीय पुलिस बूथ चौराहा स्थित बाबा साहब का सालाना उर्स अकीदत के साथ मना। इस दौरान इन्तजामिया उर्स कमेटी के तत्वावधान में कव्वाली का आयेाजन किया गया। कव्वालों ने एक से बढ़कर एक कलाम प्रस्तुत कर लोगों को पूरी रात झूमने पर विवश कर दिया। मशहूर कव्वाला गुड़िया परवीन वारसी जौनपुर और मशहूर कव्वाल इश्तियाक भारतीय गाजीपुर के बीच मुकाबले की जंग छिड़ी रही। इसके पहले कव्वाली का शुभारंभ मुख्य अतिथि निजाम राइन ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बाबा साहब के मजार पर सुबह से ही जायरीनों की भीड़ उमड़ पडी। लोगों ने चादरपोशी कर मुल्क के लिए अमन चैन के लिए दुआ मांगी। मजार के आस पास मेला भी लगा था। चुनार की बनी मशहूर बिस्कुट को लोगों ने खरीदा। हिन्दू- मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर काफी तादात में बाबा साहब की मजार पर पहुंच मत्था टेका। हरिनाथ सिंह, सदाकत अली, बाबू राइन, परवेज जावेद, आलम इकबाल, मुन्ना रहे।

chat bot
आपका साथी