असोम के यात्री की ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में मौत

नई दिल्ली से कामाख्या को जाने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में आसाम के यात्री खानदान टेटे 35 की हालत बिगड़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jul 2022 08:53 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jul 2022 08:53 PM (IST)
असोम के यात्री की ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में मौत
असोम के यात्री की ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में मौत

असोम के यात्री की ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में मौत

- ट्रेन प्रयागराज के आगे बढ़ी तो यात्री की बिगड़ गई थी हालत

- मीरजापुर स्टेशन पर रेलवे डाक्टर ने किया मृत घोषित

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नई दिल्ली से कामाख्या को जाने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में असोम के यात्री खानदान टेटे (35) की हालत बिगड़ गई। देर से उपचार मिलने के कारण उनकी ट्रेन में ही मौत हो गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर सोमवार को ट्रेन के मीरजापुर पहुंचने पर रेलवे चिकित्सक विपिन कुमार सिंह ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने स्वजन के आने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

असोम प्रांत के सोनितपुर जनपद के रंगपारा थाना के धुलापड़ुंग चाय बगीचा के रहने वाले खानदान टेटे पुत्र स्व. लुकास टेटे पड़ोस में रहने वाले दीपक के साथ नई दिल्ली किसी निजी कंपनी में काम करने के लिए गए थे। वह वापस अपने घर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 15657 ट्रेन के कोच संख्या एस-8 के सीट नंबर एक पर सवार होकर जा रहे थे। प्रयागराज के आगे ट्रेन बढ़ी तो खानदान टेटे की तबीयत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते उनकी हालत बेकाबू होने पर साथी संग ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी और उपचार मुहैया कराने की अपील की। कंट्रोल रूम के निर्देश पर जीआरपी व रेलवे चिकित्सक की टीम स्टेशन पर पहुंच गई। इस संबंध में जीआरपी एसएसआइ बाड़ू यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को शव सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी