अनिल के मनोनयन से समाज का होगा विकास

कोटघाट में अखिल भारतीय वैश्य समाज महासम्मेलन की बैठक सोमवार को हुई। जिसमें नव मनोनीत जिलाध्यक्ष अनिल बरनवाल को बधाई दी गई। प्रदेश उपाध्यक्ष राम जयश्री ने कहा कि इनके नेतृत्व में वैश्य समाज अपनी सामाजिक प्रकल्पों को बेहतर ढंग से संचालित करेगा। समाज के सभी उपवर्गो को एकजुट कर उनमें रोटी-बेटी के संबंध को बढ़ाने तथा एकजुटता पर भी मजबूती से आगे बढ़ेगा। इस दौरान शैलेंद्र अग्रहरी शत्रुधन केसरी राहुल बरनवाल ज्ञानचंद्र गुप्ता जनार्दन रस्तोगी प्रेम लुंडिया पन्ना लाल बुंदेला कमल गुप्ता प्रदीप जायसवाल अतुल अग्रवाल बाबा जायसवाल संतोष उमर आदि शामिल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 09:36 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 06:05 AM (IST)
अनिल के मनोनयन से समाज का होगा विकास
अनिल के मनोनयन से समाज का होगा विकास

जासं, मीरजापुर : कोटघाट में अखिल भारतीय वैश्य समाज महासम्मेलन की बैठक सोमवार को हुई। जिसमें नव मनोनीत जिलाध्यक्ष अनिल बरनवाल को बधाई दी गई। प्रदेश उपाध्यक्ष राम जयश्री ने कहा कि इनके नेतृत्व में वैश्य समाज अपनी सामाजिक प्रकल्पों को बेहतर ढंग से संचालित करेगा। समाज के सभी उपवर्गो को एकजुट कर उनमें रोटी-बेटी के संबंध को बढ़ाने तथा एकजुटता पर भी मजबूती से आगे बढ़ेगा। इस दौरान शैलेंद्र अग्रहरी, शत्रुधन केसरी, राहुल बरनवाल, ज्ञानचंद्र गुप्ता, जनार्दन रस्तोगी, प्रेम लुंडिया, पन्ना लाल बुंदेला, कमल गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, अतुल अग्रवाल, बाबा जायसवाल, संतोष उमर आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी