अखिलेश मिस्टर फ्रेशर भाग्यश्री बनीं मिस फ्रेशर

बरकछा स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में आफिस मैनेजमेंट और फैशन इवेंट मैनेजमेंट के छात्रों द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। फ्रेशर पार्टी में प्रथम वर्ष के छात्र छात्रओं द्वारा बहुत ही आकर्षक प्रदर्शन किया गया जिससे व्याख्यान कक्ष में उपस्थित सभी लोग झूमते हुए नजर आए। इस कार्यक्रम में कालेज के प्रो. डा. बीएनएम कुमार डा. मनोज मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किया। प्रथम वर्ष के छात्र अखिलेश मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर भाग्यश्री चुनी गई। वहीं बेस्ट सिगर शिवांशी बेस्ट पोइट्री शिवम और बेस्ट डांसर उमा को शिक्षक राजेश्वर तिवारी डा. अनिल मिश्रा और प्रियंका द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पल्लवी ज्योति सौम्या प्रियंका अश्वनी भावेश प्रवीण शुभम मनु आर्यन अमन अनिल आलोक सुभोसरी तान्या शिवानी महिमा स्मृति आदि का बहुत सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में कालेज के सीनियर छात्र सत्यवीर सिंह बागी अभिषेक दुबे संस्कार राय गोपी आदि उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 12:21 AM (IST)
अखिलेश मिस्टर फ्रेशर भाग्यश्री बनीं मिस फ्रेशर
अखिलेश मिस्टर फ्रेशर भाग्यश्री बनीं मिस फ्रेशर

जासं, मीरजापुर : बरकछा स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में आफिस मैनेजमेंट और फैशन इवेंट मैनेजमेंट के छात्रों द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। फ्रेशर पार्टी में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही आकर्षक प्रदर्शन किया गया, जिससे व्याख्यान कक्ष में उपस्थित सभी लोग झूमते हुए नजर आए। इस कार्यक्रम में कालेज के प्रो. बीएनएम कुमार, डा. मनोज मिश्रा ने छात्रों को शुभकामनाएं दी और अपने विचार व्यक्त किए। प्रथम वर्ष के छात्र अखिलेश मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर भाग्यश्री चुनी गई।

बीएचयू के साउथ कैंपस में आफिस मैनेजमेंट और फैशन इवेंट मैनेजमेंट के छात्रों द्वारा फ्रेशर फंक्शन का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान नवागत आए छात्रों को सीनियर्स के निर्देशन में बेहतर कार्यक्रम किया। छात्र-छात्राओं के गीत-संगीत पर व्याख्यान शाला में जुटे लोग झूमते नजर आए। इस दौरान मिस्टर व मिस फ्रेशर चुनने के साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। प्रथम वर्ष के छात्र अखिलेश को मिस्टर फ्रेशर और भाग्यश्री मिस फ्रेशर चुनी गई। वहीं बेस्ट सिगर शिवांशी, बेस्ट पोइट्री शिवम और बेस्ट डांसर उमा को शिक्षक राजेश्वर तिवारी, डा. अनिल मिश्रा और प्रियंका द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पल्लवी, ज्योति, सौम्या, प्रियंका, अश्वनी, भावेश, प्रवीण, शुभम, मनु, आर्यन, अमन, अनिल, आलोक, सुभोसरी, तान्या, शिवानी, महिमा, स्मृति आदि का बहुत सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में कालेज के सीनियर छात्र सत्यवीर सिंह बागी, अभिषेक दुबे, संस्कार राय, गोपी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी