मारपीट मामले में अधिवक्ता एकजुट, एसपी को सौंपा पत्रक

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : सिटी कोतवाली क्षेत्र में अधिवक्ताओं से हुई मारपीट के मामले में पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 08:18 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 08:18 PM (IST)
मारपीट मामले में अधिवक्ता
एकजुट, एसपी को सौंपा पत्रक
मारपीट मामले में अधिवक्ता एकजुट, एसपी को सौंपा पत्रक

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : सिटी कोतवाली क्षेत्र में अधिवक्ताओं से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है लेकिन अधिवक्ता इससे संतुष्ट नहीं है। शनिवार को अधिवक्ता एसपी से मिलने पहुंचे लेकिन वहां उनकी मुलाकात एसपी सिटी प्रकाश स्वरुप पांडेय से हुई। अधिवक्ताओं ने अपनी मांग उनके सामने रखी।

पुलिस लाइन रोड पर अधिवक्ताओं व दूसरे पक्ष के बीच ईंट पत्थर चले जिसमें बार एसोसिएशन अध्यक्ष हीरालाल पांडेय के बेटे पवन पांडेय का सिर फूट गया। पुलिस ने बेदौली निवासी चार आरोपितों को हिरासत में लिया है। शनिवार को इन्हें रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन कचहरी में वकीलों की लामबंदी की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। अधिवक्ता काफी देर तक कोर्ट के पास आरोपितों का इंतजार करते रहे। इससे पहले अध्यक्ष हीरालाल पांडेय व अन्य वकील एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी सिटी प्रकाश स्वरुप पांडेय ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है और जो भी जांच रिपोर्ट आएगी, कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी