खोदे गए गड्ढ़े से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर पड़री बाजार में बड़ैया नाला से लेकर चट्टर नदी के बीच जाम से निजात व राहगीरों को सुविधा हेतु पटरी निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया था लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नहीं कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 07:00 PM (IST)
खोदे गए गड्ढ़े से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं
खोदे गए गड्ढ़े से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

जासं, पड़री (मीरजापुर) : राष्ट्रीय राजमार्ग सात पर पड़री बाजार में बड़ैया नाला से लेकर चट्टर नदी के बीच जाम से निजात व राहगीरों को सुविधा हेतु पटरी निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया था लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नहीं कराया गया। जिसके कारण आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे है। क्षेत्र के लोगों ने पटरी निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे को देखते हुए जल्द से जल्द पटरी निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की है।

क्षेत्र के सौरव, लवलेश, महेश आदि ने बताया कि लगन व चुनाव जैसे भीर भरकम व्यस्ततम समय में पटरी निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा पड़री बाजार में बड़ैया से पड़री बाजार तक सड़क के एक पटरी पर लगभग 6 फीट लंबाई व 2 फीट तक गहरा गड्ढा खोद दिया गया है। इस जगह पर कोई संकेतक भी नहीं है। जिससे आए दिन राहगीर व वाहन चालक गड्ढ़े में फंसकर हादसे का शिकार हो रहे है। वही जाम की भी स्थिति दिन भर बनी रहती है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी