कर्ज में डूबे युवक की अबूझ हाल में मौत

जागरण संवाददाता विध्याचल (मीरजापुर) विध्याचल के पक्काघाट निवासी कल्लू (38) की संदिग्ध परिि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 06:53 PM (IST)
कर्ज में डूबे युवक की अबूझ हाल में मौत
कर्ज में डूबे युवक की अबूझ हाल में मौत

जागरण संवाददाता, विध्याचल, (मीरजापुर) : विध्याचल के पक्काघाट निवासी कल्लू (38) की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की देर रात मौत हो गई। चर्चा है कि उसने कई लोगों से लाखों रुपये कर्ज ले रखा था। एक दिन पहले साहूकार उसके यहां कर्ज का रुपये मांगने आया था और न देने पर उसे खरीखोटी सुनाई थी। इससे क्षुब्ध होकर उसने मौत को गले लगा लिया होगा। इसके पहले भी उसने शास्त्री पुल से गंगा में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन उसे बचा लिया गया था। कल्लू के परिजनों का कहना है कि वे काफी गरीब हैं। युवक ने किसी से कुछ कर्ज लिया था। कर्ज अदा नहीं कर पाने के चलते उसने मौत को लगे लगा लिया। मामले की शिकायत कहीं नहीं की गई है।

विध्याचल के लोगों की मानें तो कल्लू ने विध्याचल के कुछ रसूखदारों से नौ लाख रुपये कर्ज ले लिया था। इसको अदा करने के लिए आए दिन उसके ऊपर दबाव बनाया जा रहा था। रुपये नहीं देने पर उसकी जमीन या घर लिखे जाने की बात कही जा रही थी। इसको लेकर वह परेशान चल रहा था। कर्ज अदा करने में साम‌र्थ्य न होने पर उसने कुछ महीने पहले नगर के शास्त्री सेतु से गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन उसे बचा लिया गया था। उसने यह नौ लाख रुपये लेकर क्या किया, इसके बारे में किसी को पता नहीं है। रसूखदार ने उसे ब्याज पर रुपये दिए थे। उसके पास ब्याज पर रुपये बांटने का लाइसेंस है या नहीं, यह सबसे बड़ा सवाल है। लोगों ने बताया कि विध्याचल में मनबढ़ लोगों द्वारा गरीबों की जमीन हथियाने की नीयत से पहले उन्हें बिना ब्याज के रुपये दिए जाते हैं। जब वह उनके चंगुल में फंस जाते हैं तो उन्हें ब्याज पर रुपये देने लगते हैं। कर्ज नहीं चुकाने पर उनकी जमीन या घर पर कब्जा जमा लेते हैं। इस पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। 'अभी तक आत्महत्या करने के मामले की कोई शिकायत नहीं आई है। परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- शेषधर पांडेय, थानाध्यक्ष विध्याचल

chat bot
आपका साथी