मौलिक अधिकारों के बल पर विकसित समाज उन्नत करता है : एसडीएम

जागरण संवाददाता लालगंज (मीरजापुर) उप जिलाधिकारी जंग बहादुर यादव की अध्यक्षता में तहसील स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 06:08 PM (IST)
मौलिक अधिकारों के बल पर विकसित समाज उन्नत करता है : एसडीएम
मौलिक अधिकारों के बल पर विकसित समाज उन्नत करता है : एसडीएम

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : उप जिलाधिकारी जंग बहादुर यादव की अध्यक्षता में तहसील सभागार में विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश में मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडीएम ने कहा कि विकसित समाज मौलिक अधिकारों के बल पर निरंतर मजबूत और उन्नत करता है। राजस्व निरीक्षक और लेखपालों को प्रशिक्षण देते हुए एसडीएम ने कहा कि देश संवैधानिक व्यवस्था के तहत कर्तव्य व मौलिक अधिकार का अनुपालन करेगा। वही तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि 421 राजस्व गांव के मामलों को देखरेख करने वाले लेखपाल विवादित मामलों का निस्तारण समयबद्ध और त्वरित करें। इससे सामाजिक विवाद में बढ़ोतरी को न्यायिक रूप से रोका जा सके। कहा कि मौलिक अधिकार समानताएं आधारित और स्वतंत्रता के साथ अनुपालन किए जाने की आवश्यकता है। देश के संविधान में नागरिकों को संवैधानिक संस्कार के सहारे आगे बढ़ने की कर्तव्य और नियम दिए हैं। इस मौके पर 83 लेखपाल और चार राजस्व निरीक्षक समेत कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी