तीन बसों से 88 प्रवासी मजदूर भेजे गए राजस्थान

राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद रोडवेज की तीन बसों से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 05:14 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 05:14 PM (IST)
तीन बसों से 88 प्रवासी मजदूर भेजे गए राजस्थान
तीन बसों से 88 प्रवासी मजदूर भेजे गए राजस्थान

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद रोडवेज की तीन बसों से 88 प्रवासी मजदूरों को राजस्थान के भरतपुर के लिए रवाना भेज दिया गया। सभी मजदूरों को भरतपुर के जिला प्रशासन को सौंपने के बाद बसें वापस लौट आएंगी। हालांकि मजदूरों को घर भेजते समय जिला प्रशासन की ओर से शारीरिक दूरी का पालन नहीं कराया गया। मजदूर एक साथ इकट्ठा होकर आपस में बात बात करते रहे लेकिन कोई उनको टोकने वाला नहीं था। बस में बैठते समय भी सब इकट्ठा ही पहुंच गए।

राजस्थान के 98 मजदूरों ने राज्य सरकार से घर भेजवाने की गुहार लगाई थी। बताया था कि वह जनपद के विभिन्न स्थानों पर काम करते हैं। लेकिन लॉकडाउन के चलते पिछले एक महीने से काम बंद चल रहा है। इसलिए वे बेरोजगार है। काम नहीं चलने के कारण उनके पास मौजूद रुपये भी खत्म हो गए हैं जिससे उनके सामने खाने पीने के लाले पड़ गए हैं। यही स्थिति रहीं तो वे लोग भूखे मरने को मजबूर हो जाएंगे। इसलिए वे चाहते हैं कि उनको घर पहुंचवा दिया जाए जिससे वे अपने परिवार के साथ रह सके। मजदूरों की मांग पर राज्य सरकार ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वे सभी मजदूरों को घर भेजवाने की व्यवस्था करे। शासन के निर्देश पर डीएम सुशील कुमार पटेल ने रोडवेज की तीन बसों से मजदूरों को भेजवाने को कहा। तीनों बसे मजदूरों को ले जाने के लिए रोडवेज में खड़ी हुई तो केवल 88 मजदूर ही राजस्थान जाने के लिए आए। दस मजदूर गायब हो गए।

chat bot
आपका साथी