लिट्टी-भाटा मेले में उमड़े श्रद्धालु

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2011 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2011 09:57 PM (IST)
लिट्टी-भाटा मेले में उमड़े श्रद्धालु

मीरजापुर : बरौंधा स्थित शिव शंकरी धाम की प्राचीन लिट्टी-भाटा मेले में बुधवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवान शिव और पार्वती के भव्य श्रृंगार को भक्त अभिभूत हो रहे थे। दूर-दूर से आये लोगों ने जहां लुत्फ उठाया, वहीं श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन किया।

गड़बड़ा मेले के बाद जो बुधवार पड़ता है, उसी दिन प्राचीन लिट्टी-भाटा मेले का आयोजन किया जाता है। मान्यता है कि यहां पर स्थित भगवान शिव और पार्वती का जो भी भक्त श्रद्धापूर्वक पूजन करता है उसके परिवार में सुख, शांति, यश के अलावा धन जन का लाभ होता है। प्राचीन शिवालय के निर्माण के विषय में किसी के पास स्पष्ट जानकारी नहीं है। इससे शिव शंकरी धाम में विराजमान भगवान का महात्म और बढ़ जाता है। भगवान शिव एवं पार्वती की मनोहारी श्रृंगार को देख लोग भाव विभोर हो जा रहे थे। इस दौरान यहां मेले का भी आयोजन किया जाता है। मेले में तरह-तरह की दुकान सज जाने से भारी भीड़ लग जाती है। यहां पर बाटी-चोखा के स्वाद को तो कोई अपने शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता है। बताया जाता है कि जो भी व्यक्ति बाटी-चोखा बनाकर भोग लगाता है उसके शरीर से घातक बीमारी भी दूर हो जाती है। मेले में बाटी-चोखा बनाने वालों की भीड़ लगी रही। वहीं दूर-दूर से आये भक्त विभिन्न सामानों की खरीदारी करते रहे। इस दौरान मंदिर के पूजारी प्रेम सागर तिवारी, कौशलेश तिवारी, महेन्द्र तिवारी, शुभम तिवारी, आशीष तिवारी, विकास तिवारी, सानू तिवारी, राहुल तिवारी आदि लोग मेले की व्यवस्था में लगे रहे।

::::

क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य :

द्वड्डद्धद्गठ्ठस्त्रह्मड्ड स्त्रह्वढ्डद्ग4

9454489295

8

त्‍‌नक्कह्वढ्डद्यद्बष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ6

9999

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी