76 संक्रमितों ने कोरोना को हराया, 37 मिले पाजिटिव

कोरोना - लोगों के स्वस्थ होने पर एक्टिव केस घटकर 226 - 2864 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 08:18 PM (IST)
76 संक्रमितों ने कोरोना को हराया, 37 मिले पाजिटिव
76 संक्रमितों ने कोरोना को हराया, 37 मिले पाजिटिव

कोरोना

- लोगों के स्वस्थ होने पर एक्टिव केस घटकर 226

- 2864 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच को भेजा गया

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद में 76 संक्रमितों ने कोरोना को हराने में कामयाबी पाई है। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग ने इनको स्वस्थ घोषित कर दिया। फिर भी इनको एक सप्ताह तक घर में रहकर आराम करने की सलाह दी गई है। वहीं बुधवार को पाए गए 37 संक्रमितों को होम आइसोलेट कराया गया। उनके स्वजन का भी सैंपल लेकर जांच के लिए लैब को भेजा गया है। 76 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही एक्टिव केस की संख्या 270 से घटकर 226 हो गई।

जितनी तेजी से जनपद में कोरोना संक्रमित पाए गए अब उतनी ही तेजी से उनके स्वस्थ होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। यह देख विभाग ने राहत की सांस ली है। फिर भी टीम को अधिक से अधिक कोरोना संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को संक्रमित पाए गए लोगों में लालडिग्गी, गनेशगंज, रमईपटटी, चील्ह, कछवां, मझवां, पड़री, चुनार, सीखड़, मड़िहान, लालगंज, छानबे, आदि के 27 पुरुष व दस महिला शामिल है। वहीं ठीक होने वाले लोगों में चुनार, कछवां, चील्ह, विजयपुर, लालगंज आदि के 59 पुरुष व 17 महिला है। डिप्टी सीएमओ डाक्टर अजय कुमार ने बताया कि एक तो ठंड का मौसम चल रहा है। ऊपर से कोविड संक्रमण भी फैल रहा है। इसलिए लोगों से अधिक से अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है वे तत्काल सेंटर पर जाकर टीका लगवाते हुए अपने को सुरक्षित करें। जो टीका लगवा चुके हैं उनपर कोरोना की तीसरा संक्रमण कम असर कर रहा है।

chat bot
आपका साथी